अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के दौरान बिल्डिंग की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है। पता चला है कि घटना वाली रात घर के दो सुरक्षा गार्ड गहरी नींद में सो रहे थे। इसी का फायदा उठाते हुए बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम फकीर ने घर की दीवार फांदी और सैफ के घर में चुपके से घुस गया।
दरअसल, मंगलवार की रात मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ के घर जाकर दोबारा क्राइम सीन को रिक्रिएट किया। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि बिल्डिंग के दोनों गार्ड गहरी नींद में सो रहे थे। बता दें कि 21 जनवरी को सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दूसरी ओर इस मामले के जांच अधिकारी को भी बदल दिया गया है।
दीवार फांदकर बिल्डिंग के अंदर घुसा था आरोपी
पुलिस ने मगंलवार को बताया कि सैफ पर हमला करने वाला आरोपी अभिनेता की बिल्डिंग की दीवार फांदकर अंदर घुसा था। उसने देखा कि घर के दोनों सुरक्षा गार्ड गहरी नींद में सो रहे थे। जब उसने दोनों सुरक्षा गार्डों को नींद में सोता देखा तो आरोपी मेन गेट से बिल्डिंग में घुस गया, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं था। कोई शोर न हो इसके लिए उसने अपने जूते भी उतार दिए थए और फोन भी बंद कर दिया था। जांच के दौरान पाया गया कि बिल्डिंग के गलियारे के पास कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं था। इसके अलावा जांच में पता चला की दो सुरक्षा गार्डों में से एक केबिन में और दूसरा गेट पर सो रहा था।
यह भी पढ़ें: 'जिस तरह से परिवार को बचाया', अक्षय ने की सैफ की हिम्मत की तारीफ
फकीर गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद ठाणे से फकीर को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी के बाद, पुलिस निरीक्षक (अपराध) अजय लिंगनूरकर को मामले के जांच अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। फकीर वर्तमान में पुलिस हिरासत में है और उसे सांताक्रूज पुलिस स्टेशनों में रखा गया है। चाकू से हुए हमले की घटना के करीब पांच दिन बाद सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिली है। एक्टर की हालत में सुधार हो रहा है।