सैफ अली खान पर हाल ही में हमला हुआ था। इस समय वह अस्पताल में भर्ती हैं। वह खतरे से बाहर हैं और बिल्कुल ठीक है। सैफ पर हुए हमले के बाद पूरे इंडस्ट्री शॉक में है। सेलेब्स सैफ के जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। उन पर हुए हमले के बाद सेलिब्रिटीज लगातार अपने कमेंट्स दे रहे हैं।
इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान अक्षय से पूछा गया कि सैफ पर जो हमला हुआ उस पर क्या कहना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें- 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन की हार्ट अटैक से मौत, सदमे में फैंस
अक्षय ने सैफ को बताया- 'बहादुर'
अक्षय कुमार ने कहा, 'ये बहुत खुशी की बात है कि सैफ सुरक्षित है। हम सभी बहुत खुश है। पूरी इंडस्ट्री इस बात से खुश है कि वह सुरक्षिच है। ये बहुत ही हिम्मत की बात है कि जो उन्होंने अपने परिवार के लिए हैं। मैं उनको सलाम करता हूं। मैंने उसके साथ एक फिल्म की है 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' लेकिन अगली बार हम करेंगे तो बनाएंगे फिल्म 'तू खिलाड़ी''।
क्यों बिग बॉस के शूट से चले गए थे अक्षय
इसके अलावा अक्षय से पूछा गया कि वह बिग बॉस 18 के फिनाले एपिसोड की शूटिंग किए बिना ही क्यों वापस आ गए। खिलाड़ी कुमार ने कहा, 'सलमान अपने पर्सनल काम की वजह से लेट थे। उन्हें सेट पर आने में करीब 40 मिनट लगते और मुझे दूसरी जगहों पर काम के सिलसिले में पहुंचना था। मैंने उनसे फोन पर बात की और वहां से चला गया'। भले ही अक्षय सेट से चले गए हो लेकिन वीर पहाड़िया ने सलमान के साथ शूट किया।
ये भी पढ़ें- 'भगवान भरोसे बॉलीवुड...', फिल्म सिटी की इमारतें क्यों बनीं टेंशन?
'स्काई फोर्स' में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया, निमरत कौर और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी देश भक्ति पर आधारित है।