समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने रविवार को बेंगलुरु की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी, जिसको लेकर विवाद हो गया है। दरअसल, राजीव राय ने बेंगलुरु की ट्रैफिक व्यवस्था को सबसे खराब बताते हुए तीखी आलोचना की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस को गैर-जिम्मेदार और निकम्मा बताते हुए सार्वजनिक तौर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

 

दरअसल, सपा सांसद राजीव राय 1 दिसंबर से लोकसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए रविवार को बेंगलुरु से दिल्ली आ रहे थे। उनकी रात में बेंगलुरु एयरपोर्ट से फ्लाइट थी। मगर, जब वह घर से एयरपोर्ट के लिए निकले तो वह एक घंटे से भी ज्यादा समय तक जाम में फंसे रहे जिससे ऐसा लगा कि उनकी फ्लाइट छूट सकती है। राजीव राय राजकुमार समाधि रोड पर भयंकर जाम में फंस गए।

 

यह भी पढ़ें: 'काटने वाले संसद में बैठे हैं...' संसद में कुत्ता लेकर पहुंचीं रेणुका चौधरी

मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को किया टैग

उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपनी निराशा जताते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर सहित पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) को टैग किया। सपा सांसद ने दावा किया कि उन्होंने जाम में फंसे रहने के दौरान ट्रैफिक अधिकारियों से संपर्क करने की कई कोशिशें की, लेकिन किसी ने भी उनका फोन तक नहीं उठाया। उन्होंने अपने पोस्ट में अपनी असफल कॉल्स का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

 

 

 

सपा सांसद ने कहा क्या है?

उन्होंने लिखा, 'माननीय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, मुझे अफसोस है लेकिन आपका ट्रैफिक मैनेजमेंट सबसे खराब है और ट्रैफिक पुलिस सबसे गैर-जिम्मेदार, निकम्मी है। वे फोन तक नहीं उठाते... पिछले एक घंटे से हम राजकुमार समाधि रोड पर एक ही जगह पर फंसे हुए हैं, फ्लाइट छूटने वाली है। कल मुझे संसद सत्र में शामिल होना है।' सांसद राजीव राय ने चेतावनी देते हुए कहा कि ट्रैफिक की इतनी खराब व्यवस्था शहर की प्रतिष्ठा को प्रभावित करती है।

 

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में सभापति के सामने सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भाषण क्यों पढ़ने लगे खड़गे?

डीके शिवकुमार ने दिया जवाब

उन्होंने कहा 'ये अक्षम अधिकारी इस खूबसूरत शहर के नाम और आकर्षण को खराब करने के लिए काफी हैं। इसमें कोई शक नहीं कि अब बेंगलुरु ट्रैफिक ने सबसे कुख्यात ट्रैफिक की पहचान हासिल कर ली है।' हालांकि, राजीव राय की आलोचना को लेकर कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने प्रतिक्रिया दी है।

 

 

 

 

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सपा सांसद को जवाब देते हुए मीडिया से कहा, 'मुझे उनसे दिल्ली में मिलने दो...मैं उनसे दिल्ली में मिलूंगा और उन्हें दिल्ली का ट्रैफिक दिखाऊंगा' उन्होंने दिल्ली की ट्रैफिक व्यावस्था को बेंगलुरु की ट्रैफिक व्यवस्था से ज्यादा बताया।