भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड की जमकर तारीफ की। खास बात यह है कि अमेरिका अब पाकिस्तान को अपने पाले में लाने की कोशिश में जुटा है। शहबाज शरीफ ने अपने बयान में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के रूप में पाकिस्तान को एक बेहतरीन साझेदार मिला है। पाक पीएम ने अमेरिका के साथ व्यापार और निवेश के अलावा अन्य क्षेत्रों में मजबूत संबंधों की वकालत की। दुनियाभर में आतंकवाद फैलाने वाला पाकिस्तान अब खुद को शांति का सबसे बड़ा दूत भी बताने लगा है।

 

शहबाज शरीफ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप के अग्रणी नेतृत्व और वैश्विक शांति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और दक्षिण एशिया में स्थायी शांति लाने में बड़ी भूमिका निभाने के लिए उनका बहुत आभारी हूं। पाकिस्तान और अमेरिका दशकों से ऐसे साझेदार रहे हैं, जिन्होंने आपसी हितों की रक्षा और प्रगति के साथ-साथ दुनिया के अहम हिस्सों में शांति व सुरक्षा के लिए मिलकर काम किया है।

'पाकिस्तान को मिला बेहतरीन साझेदार'

शहबाज शरीफ ने आगे लिखा कि मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूप में पाकिस्तान को एक बेहतरीन साझेदार मिला है। वे हमारी रणनीतिक साझेदारी को फिर से जीवंत कर सकते हैं। व्यापार और निवेश के अलावा अन्य सभी क्षेत्रों में पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को मजबूत कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: चीन की पाकिस्तान परस्ती में बलूचिस्तान कितनी बड़ी वजह? पूरी कहानी

पााकिस्तान से व्यापार बढ़ाएगा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब सीजफायर को अमेरिकी गौरव से जोड़ने में व्यस्त हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि इस बात पर गर्व है कि वाशिंगटन भारत और पाकिस्तान को तत्काल युद्धविराम तक पहुंचने में मदद की। अमेरिका दोनों देशों के साथ व्यापार को काफी हद तक बढ़ाएगा। 

सबसे पहले ट्रंप ने दी थी सीजफायर की जानकारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को सबसे पहले सीजफायर की जानकारी सार्वजनिक की। इसके बाद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। देर रात विदेश सचिव ने एक ब्रीफिंग दोबारा की। इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया है। सेना को जवाबी कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है। 

 

यह भी पढ़ें: 4 दिन की लड़ाई, भारत-पाकिस्तान ने किन हथियारों का किया इस्तेमाल?

पाकिस्तान कर रहा तारीफ... भारत ने नाम तक नहीं लिया

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अपनी मीडिया ब्रीफिंग में अमेरिका का नाम नहीं लिया। यह भी नहीं कहा कि उसने मध्यस्ता की। विक्रम मिसरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान ने संपर्क किया था। बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी। दूसरी तरफ पाकिस्तान खुलकर अमेरिका को शुक्रिया अदा करने में जुटा है। वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अब डोनाल्ड ट्रंप के कसीदे पढ़ने में जुटे हैं।