logo

ट्रेंडिंग:

4 दिन की लड़ाई, भारत-पाकिस्तान ने किन हथियारों का किया इस्तेमाल?

चार दिन की लड़ाई में भारत ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। 10 मई को भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान को सबसे बड़ी चोट दी है।

S-400 Air Defense System

एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम। Photo Credit: Tass

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या की। बदले में भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान के अंदर घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को कई मिसाइलों से तबाह किया। जवाब में पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से अटैक करने की कोशिश की। अधिकांश हमलों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया। भारतीय एयरफोर्स के हमलों ने पाकिस्तान को संभालने तक का मौका नहीं दिया। देखते ही देखते उसके कई एयरबेस तबाह गए। मगर 10 मई को अचानक भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई। चार दिन के इस संघर्ष में भारत और पाकिस्तान ने किन- किन हथियारों का इस्तेमाल किया है, आइए जानते हैं।

 

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। शनिवार की शाम 5 बजे से भूमि, समुद्र और हवा से कोई सैन्य कार्रवाई नहीं की जाएगी। बाद में रात 11 बजे विदेश सचिव ने अचानक एक ब्रीफिंग की। इसमें उन्होंने पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। यह भी कहा कि सेना को उचित जवाब देने का आदेश दे दिया गया है। 

 

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान यौम-ए-तशक्कुर क्यों मना रहा है?

 

भारत ने किन हथियारों का किया इस्तेमाल?

  • आकाश एयर डिफेंस सिस्टम
  • S-400 एयर डिफेंस सिस्टम
  • राफेल लड़ाकू विमान
  • सुखोई-30 फाइटर प्लेन
  • हैमर स्मार्ट हथियार
  • बराक-8
  • एंटी-ड्रोन सिस्टम
  • स्कैल्प क्रूज मिसाइल
  • आत्मघाती ड्रोन 
  • गाइडेड बम किट
  • एक्सकैलिबर गोला-बारूद
  • M777 हॉवित्जर

पाकिस्तान ने इन हथियारों का किया उपयोग

  • फतेह मिसाइल
  • जेएफ-17 फाइटर प्लेन
  • एफ-16 प्लेन
  • पीएल-15 मिसाइल
  • तुर्किये के अस्सिगार्ड सॉन्गर ड्रोन

यह भी पढ़ें: रावलपिंडी तक पहुंची भारतीय सेना की दहाड़, रक्षा मंत्री का बयान

 

भारत ने पहुंचाया भारी नुकसान

पाकिस्तान चीन के रडार और एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है। भारतीय एयरफोर्स ने सटीक हमले से चीन में बने HQ-9 डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया। उसके कई कमांड और कंट्रोल यूनिट को भी निशाना बनाया। ऑपरेशन सिंदूर में ही भारत ने 100 आतंकियों को मार गिराया। भारत अब तक पाकिस्तान के 500 से अधिक ड्रोन भी गिरा चुका है। 10 मई को भारत ने पाकिस्तान को सबसे बड़ी चोट दी। भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान के रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर, चुनिया, पसरूर और सियालकोट सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा स्कार्दू, सरगोधा, जैकोबाबाद और भोलारी एयरबेसों को नष्ट कर दिया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap