logo

ट्रेंडिंग:

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान यौम-ए-तशक्कुर क्यों मना रहा है?

भारत ने 6 से 7 मई की रात में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए। 10 मई से सीजफायर लागू है। पाकिस्तान को नुकसान पहुंचा, फिर भी जश्न मना रहा है।

India Pakistan

पाकिस्तान सरकार का कहना है कि उनकी सेना जीत गई है। (Photo Credit: Social Media)

पाकिस्तान की जनता सड़कों पर उतरकर 'जीत का जश्न' मना रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ऑपरेशन 'बुनयान मरसूस' की कामयाबी का दावा किया और ऐलान किया कि पाकिस्तान की आवाम 'यौम-ए-तशक्कुर' मनाएगी। हिंदी में इसका मतलब 'अल्लाह का शुकराना' है। पाकिस्तान का दावा है कि भारत के खिलाफ यह जंग पाकिस्तानी सेना जीत चुकी है। ऐसा तब है, जब भारतीय सेना ने सबूत के साथ पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के भीतर घुसकर तबाही मचाई है। भारत ने 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। ये आतंकी ठिकाने जैश-ए-मोहम्मत, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के थे। 

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव थमता नजर आ रहा है। दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी है। शनिवार रात 11 बजे के बाद से भारतीय सीमा के भीतर कोई फायरिंग नहीं हुई है।  पाकिस्तान अपनी जीत का जश्न मना रहा है, जबकि भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम तक को नाकाम कर दिया है। 

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लिखा, 'शनिवार सुबह लाहौर के सुंदर इंडस्ट्रियल एस्टेट पर भारत की ओर से पहला मिसाइल हमला हुआ, जो जमीन में धंस गया ​​​​​​गया। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पाकिस्तान के लोग चाहते थे कि अब सेना जवाब दे। देरी की वजह से कुछ लोगों में आक्रोश था।'

यह भी पढ़ें: LIVE: ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, IAF ने कहा- लक्ष्य पूरे हुए

 

'बुनयान-उल-मरसूस से खुश हुए पाकिस्तानी'
द डॉन ने लिखा, 'पाकिस्तानी सेना ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस की शुरुआत की। अब मिसाइल और ड्रोन हमलों में मारे गए मासूम बच्चों का बदला ले लिया गया है। लोग जश्न में डूबे हैं। सड़कों पर उतर आए हैं। सेना के तोपखानों के साथ तस्वीरें ले रहे हैं। पाकिस्तान में पहली बार दलगत एकता दिखी है।' 

'लाहौर में जलाए गए भारत-इजरायल के झंडे' 
पाकिस्तान में सत्तारूढ़ PML-N ने लाहौर में रैली बुलाई। पीएम मोदी के पुतले जलाए गए। भारत के खिलाफ आक्रोश नजर आया। सोशल मीडिया साइट्स एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मीम्स और पोस्ट की बाढ़ आ गई। लोग भारत की जमकर आलोचना कर रहे हैं। 

ऑपरेशन सिंदूर के बीच लोग पाकिस्तान में जश्न मना रहे हैं। (Photo Credit: Social Media)

यह भी पढ़ें: 'तबाही रुकी, लाखों लोगों की जान बची,' भारत-पाक सीजफायर पर ट्रम्प


जश्न क्यों मना रहा है पाकिस्तान?

सीमा पर संघर्ष विराम समझौता लागू हो गया है। पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों में गोलीबारी की, कई भारतीय नागरिक मारे गए। पाकिस्तान ने हरियाणा के सिरसा से लेकर राजौरी, पुंछ और जम्मू के शहरी इलाकों तक ड्रोन हमले किए। भारतीय सेना ने ज्यादातर हमलों को नाकाम किया, बड़ी तबाही टाली। पाकिस्तान का दावा है कि वहां की सेना ने भारतीय राफेल विमानों को मार गिराया है, कई लड़ाकू विमानों को नुकसान पहुंचाया है। भारत अलग दावे कर रहा है। भारत का कहना है कि सेना ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचाया है, भारत ने नागरिकों पर कोई हमला नहीं किया है। पाकिस्तान ने इस समझौते को अपनी जीत कहा है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap