कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात को सफल बताते हुए तारीफ की है। हालांकि, थरूर के इस बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है और कहा है कि यह उनका निजी बयान है। 

 

सांसद शशि थरूर ने कहा, '16 साल से मैं राजनीति में हूं। मेरा मानना यह रहा है कि जब सरकार में कोई व्यक्ति, चाहे वह हमारी सरकार हो या किसी अन्य पार्टी की सरकार, सही काम करता है या कुछ अच्छा करता है तो उसे स्वीकार करना चाहिए और उसकी तारीफ करनी चाहिए और जब वे कुछ बुरा करते हैं, तो उसकी आलोचना करनी चाहिए।'

 

उन्होंने कहा कि अगर मैं हर समय तारीफ करता रहूं तो कोई मुझे गंभीरता से नहीं लेगा। अगर मैं हर समय आलोचना करता रहूं तो भी कोई मुझे कोई गंभीरता से नहीं लेगा। लोकतंत्र में कुछ देना और लेना होता है।

 

थरूर का बयान उनका निजी बयान- कांग्रेस

 

शशि थरूर के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे देश की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जहां अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है और अभिव्यक्ति के बाद भी सदस्यों की स्वतंत्रता बनी रहती है। इसके सदस्य विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं, जो कभी-कभी उनके व्यक्तिगत विचार होते हैं और पार्टी की सामूहिक राय को नहीं दर्शाते। लेकिन पार्टी का आधिकारिक रुख ही सर्वोपरि होता है।'

 

अवैध प्रवासियों को लेकर सवाल

 

हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर पीएम मोदी की यात्रा को लेकर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के कुछ महत्वपूर्ण बातों में मैंने पाया कि भारतीय लोगों के नजरिए में कुछ अच्छी चीजें हैं। कुछ सवाल अभी भी बने हुए हैं। अवैध प्रवासियों को भारत वापस भेजने के तरीके का सवाल क्यों नहीं उठाया गया? क्या प्रधानमंत्री मोदी ने इसे बंद दरवाजों के पीछे उठाया?'

 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में फिर एक बार लगी आग, 7 टेंट जलकर राख

 

'मैं किसी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं'

 

उन्होंने कहा कि मैं इस बात का स्वागत करता हूं कि अब व्यापार और वाणिज्य पर अगले 9 महीनों के लिए बातचीत करने के लिए एक समझौता हुआ है। टैरिफ पर अमेरिका द्वारा जल्दबाजी में और एकतरफा तरीके से हम पर कुछ टैरिफ लगाने से कहीं बेहतर है, जिससे हमारे निर्यात को नुकसान हो सकता था। मुझे लगता है कि इस यात्रा से कुछ अच्छा हासिल हुआ है। मैं एक भारतीय के रूप में इसकी तारीफ करता हूं।

 

शशि शरूर ने आगे कहा कि हम हमेशा केवल पार्टी के हितों के बारे में बात नहीं कर सकते। मैं किसी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं। मैं तिरुवनंतपुरम के सभी लोगों द्वारा चुना गया एक सांसद हूं और उस आधार पर मैं भारतीय लोकतंत्र में एक जिम्मेदार हितधारक के रूप में बोलता हूं।