logo

ट्रेंडिंग:

महाकुंभ में फिर एक बार लगी आग, 7 टेंट जलकर राख

महाकुंभ में फिर एक बार आग लगने की घटना सामने आई है। हालांकि, इसमें किसी तरह के जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं है।

screengrab of fire in mahakumbh । Photo Credit: Screengrab/X/ @PTI_News

महाकुंभ में लगी आग का स्क्रीनग्रैब । Photo Credit: Screengrab/X/ @PTI_News

महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने की वजह से करीब सात टेंट जलकर राख हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 

 

सूचना के मुताबिक आग सेक्टर 19 में लगी है। खबर के मुताबिक अयोध्या के लवकुश आश्रम शिविर समेत दो दर्जन टेंट जलकर राख हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक घटना में किसी भी तरह से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

 

यह भी पढ़ेंः महाकुंभ में किस अनोखे रिकॉर्ड को बनाने की हो रही है तैयारी?

आग पर काबू पाया

आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं और काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। प्रशासन घटना पर नजर बनाए हुए है। 

 

कुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग सेक्टर 19 में लगी थी, लेकिन उस पर अब पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है। उनके मुताबिक जिन टेंट में आग लगी वह खाली पड़े हुए थे जिन्हें पहलेा कल्पवासियों द्वारा प्रयोग किया जा रहा था।

 

 

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज में बस-बोलेरो की टक्कर, महाकुंभ आ रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत

घटना की जांच शुरू

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दो मिनट में अग्निशमन विभाग की मोटर साइकिलें पहुंच गईं जिसके तुरंत बाद चार गाड़ियां भी पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।

पहले भी हो चुकी है घटना

गुरुवार को भी महाकुंभ के दो कैंप में आग की घटना घटित हुई थी। आग की सूचना फायर स्टेशन नागवासुकि के अंतर्गत बिंदु माधव मार्ग पर स्थित पुलिस लाइन कैंप और सेक्टर 18 के हरिश्चंद्र मार्ग पर बापा सीताराम पंडाल के बगल में स्थित उज्जैन आश्रम बाबा से मिली। इस घटना में दो टेंट जलकर खाक हो गए थे, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में किस अनोखे रिकॉर्ड को बनाने की हो रही है तैयारी?

Related Topic:#Mahakumbh 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap