इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला होंगे। वो Ax-4 मिशन के पायलट चुने गए हैं। इसी के साथ अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की ओर से एक और अहम उपलब्धि जुड़ गई है। इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का यह मिशन करीब 14 दिनों तक चलेगा। इस मिशन में शुभांशु पायलट होंगे। इसरो के मिशन गगनयान के लिए शुभांशु ट्रेनिंग ले रहे है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी यात्रा भारतीयों की एक पूरी पीढ़ी को भविष्य में इसी तरह के मिशन करने के लिए प्रेरित करेगी। 

 

कौन हैं शुभांशु शुक्ला

एक्सिओम मिशन 4 वेबसाइट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंडियन एयरफोर्स (IAF) के ऑफिसर हैं। इनका जन्म  10 अक्टूबर 1985 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था। शुभांशु शुक्ला को जून 2006 में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विंग में शामिल किया गया था। एक्सिओम वेबसाइट के अनुसार, एक कॉम्बैट लीडर और अनुभवी पायलट के रूप में, शुभांशु शुक्ला ने Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, जगुआर, हॉक, डोर्नियर और An-32 सहित विभिन्न विमान उड़ा चुके हैं। उनके पास 2 हजार घंटे की उड़ान का अनुभव भी हैं। शुभांशु शुक्ला को मार्च 2024 में ग्रुप कैप्टन के पद पर प्रमोट भी किया गया था। इसरो ने इंडो यूएस स्पेस मिशन के लिए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को चुना था। कैप्टन प्रशांत नायर को भी इस मिशन के लिए बैकअप के तौर पर चुना गया था। 

 

शुभांशु शुक्ला ने रूस के मॉस्को के स्टार सिटी में यूरी गगारिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में 1 साल की कठोर ट्रेनिंग ली है। बता दें कि राकेश शर्मा 1984 में सोवियत इंटरकोस्मोस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में तत्कालीन यूएसएसआर के सोयूज टी-11 मिशन पर सवार होकर अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय थे। 

 

यह भी पढ़ें: इसरो की सेंचुरी... अंतरिक्ष में 100वां मिशन लॉन्च, भेजी ये सैटेलाइट

क्या है यह मिशन? 

एक्सिओम-4 मिशन एक निजी स्पेस कंपनी एक्सिओम स्पेस का चौथा मिशन है। इसी मिशन पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जा रहे हैं। यह मिशन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ मिलकर शुरू होगा। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले इस अंतरिक्ष यान में ग्रुप कैप्टन शुक्ला के साथ पौलेंड, हंगरी और अमेरिका के भी अंतरिक्ष यात्री होंगे। मिशन की कमांड पैगी व्हिटसन संभालेंगी। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच इस मिशन पर सहमति बनी थी।

 

इस मिशन में शुभांशु के साथ और कौन होगा?

मिशन में भारत के अलावा पोलैंड-हंगरी के एस्ट्रोनॉट्स भी साथ होंगे। इसमें कमांडर पैगी व्हिटसन, पायलट शुभांशु शुक्ला, मिशन स्पेशलिस्ट स्लावोज उज्नान्सकी-विज्निएव्स्की और मिशन स्पेशलिस्ट तिबोर कापू होंगे।