भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली एक हादसे में बाल-बाल बचे। सौरभ गांगुली का गुरुवार को एक रोड एक्सीडेंट हो गया था। उनका कफिला दुर्गापुर एक्सप्रेस वे से होते हुए बर्धवान के लिए निकल रहा था। अचानक बीच में एक लारी आ जाने से काफिले की गाड़ियों में इमर्जन्सी ब्रेक लेना पड़ा। फिलहाल सौरभ गांगूली बिल्कुल ठीक हैं। 

 

जानकारी के मुताबिक दंतनपुर के पास एक ट्रक अचानक उनके काफिले के सामने आ गयी, जिससे उनके ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। इस वजह से पीछे आ रही गाड़ियां आपस में टकरा गई और उनमें से एक गाड़ी सौरव गांगुली की कार से टकरा गई। गनीमत है कि इस हादसे में सौरव गांगुली और उनके काफिले में शामिल किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है लेकिन गांगुली के काफिले की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त बताई जा रही हैं।

 

यह भी पढ़ें- कहानी काश पटेल की, ट्रंप के वफादार और अब FBI के नए डायरेक्टर

कैसे हुआ हादसा?

जिस वक्त गांगुली का काफिला वहां से गुजर रहा था। उस समय देश के अन्य राज्यों की तरह दंतनपुर में भी बारिश हो रही थी। तभी तेज रफ्तार लॉरी सौरभ गांगुली के काफिले के बीच में आ गयी। जिसकी वजह से सौरभ गांगुली के ड्राइवर ने सुरक्षा करते हुए इमर्जन्सी ब्रेक लगा दी । इतने में  पीछे से आ रही उन्हीं के काफिले की गाड़ी सौरभ गांगुली की गाड़ी से टकरा गई। हालांकि,अच्छी बात ये रही कि पूरी दुर्घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है।  

हादसे के बाद गांगुली ने 10 मिनट इंतजार किया फिर बाद में वो वर्धमान यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक बार फिर से निकल पड़े। इसके बाद सौरभ गांगुली ने वर्धमान विश्वविद्यालय के गोलापबाग परिसर के सभागार में छात्रों के कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के मोहन बागान मैदान का भी दौरा किया। वहां से वर्धमान के राधारानी स्टेडियम जाएंगे। वहां, सौरव को वर्धमान खेल संघ द्वारा सम्मानित किया गया।

 

यह भी पढ़ें- US का 425 बिलियन डॉलर गोल्ड गायब? एलन मस्क के सवाल से बढ़ा विवाद

एक्सीडेंट के बाद गांगूली का आया बयान

सौरव ने कहा, 'मुझे वर्धमान आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे और भी खुशी है कि आपने मुझे आमंत्रित किया। काफी समय से बीडीएस (बर्दवान स्पोर्ट्स एसोसिएशन) मुझे आने के लिए कह रहा था। आज यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। सीएबी 50 सालों से वर्धमान खेल संगठन के साथ काम कर रहा है। जिले से कई खिलाड़ी उभर कर सामने आये हैं। हमें भविष्य में भी इसी तरह से जिले से खिलाड़ियों की भर्ती करनी होगी।'