logo

ट्रेंडिंग:

US का 425 बिलियन डॉलर गोल्ड गायब? एलन मस्क के सवाल से बढ़ा विवाद

क्या अमेरिका के फोर्ट नॉक्स में गोल्ड का भंडार नहीं है? अब एलन मस्क सोने के भंडार का ऑडिट करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं। क्या है पूरा मामला, समझें।

missing gold in Fort Knox

फोर्ट नॉक्स, Photo Credit: Wikimedia commons

क्या फोर्ट नॉक्स में वाकई ही सोने का भंडार है? अमेरिका में सबसे बड़ा और मशहूर गोल्ड का भंडार फोर्ट नॉक्स में है। फोर्ट नो के अलावा, वेस्ट पॉइंट, डेनवर और न्यूयॉर्क में फेडरल रिजर्व वॉल्ट में भी भारी मात्रा में अमेरीका का गोल्ड मौजूद है। ऐसे में एलन मस्क शायद सोने के भंडार का ऑडिट करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं। सवाल है कि ऐसा क्यों?

 

दरअसल, पिछले हफ्ते एक्स पर एक पोस्ट में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ने सवाल उठाया कि क्या फोर्ट नॉक्स में सोने का भंडार वास्तव में है? दरअसल, कुछ लोगों ने दावा किया था कि सोना फोर्ट नॉक्स में नहीं है। बता दें कि अमेरिका में यह मुद्दा कई सालों से गरमाया हुआ है। फोर्ट नॉक्स में रखे सोने की कीमत 425 बिलियन डॉलर बताई जाती है। 

 

यह भी पढ़ें: भारत में एलन मस्क की एंट्री क्या मजबूरी है? समझें टेस्ला का पूरा प्लान

फोर्ट नॉक्स गए थे एलन मस्क?

रिपोर्ट के अनुसार, गोल्ड ऑडिट की चर्चा/मांग तब शुरू हुई जब एलन मस्क ने फोर्ट नॉक्स के 'गायब गोल्ड' के बारे में एलेक्स जोन्स की एक पोस्ट जवाब दिया। मस्क ने लिखा, 'फोर्ट नॉक्स का लाइव वीडियो वॉकथ्रू करना अच्छा रहेगा! इस तरह से गोल्ड मनिया शुरू हो गया। एक अमेरिकी सीनेटर के रूप में मैंने फोर्ट नॉक्स में जाने की बार-बार कोशिश की है।' उन्होंने लिखा, 'कौन पुष्टि कर रहा है कि फोर्ट नॉक्स से सोना चोरी नहीं हुआ है? हो सकता है कि सोना वहां हो, हो सकता है कि सोना वहां न हो। उस सोने का स्वामित्व अमेरिकी जनता के पास है! हम जानना चाहते हैं कि क्या यह अभी भी वहां है?'

 

 

यह भी पढ़ें: जंजीर-बेड़ियों में बंधे दिखे अप्रवासी, व्हाइट हाउस ने शेयर किया Video

फोर्ट नॉक्स में क्या-क्या?

मस्क ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'लोगों के लिए यह देखना मजेदार होगा कि इतना सारा सोना कैसा दिखता है। आखिरकार, यह उनका है! उम्मीद है कि भंडारण सुविधा में शून्य से ऊपर की शैली होगी।' फोर्ट नॉक्स वेबसाइट के अनुसार, फोर्ट नॉक्स में सोने की खेप 1937 में शुरू हुई थी।

 

केंटकी आर्मी इंस्टालेशन में सोने की मात्रा 649.6 मिलियन औंस थी। वर्तमान में, ट्रेजरी विभाग के आंकड़ों के आधार पर, फोर्ट नॉक्स में 147 मिलियन ट्रॉय औंस से अधिक सोना है, जो अमेरिका में किसी भी अन्य स्थान से अधिक है। बताया जाता है कि यह सुविधा सख्त नो-विजिटर नीति का पालन करती है। सोने के अलावा, केंटकी स्थित डिपॉजिटरी में अमेरिकी सरकार से संबंधित अन्य मूल्यवान संपत्तियां भी हैं। यह जनता के लिए बंद रहता है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap