हाल ही में, व्हाइट हाउस ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसका कैप्शन है 'ASMR: Illegal Alien Deportation Flight'। इस 40-सेकंड के वीडियो में अवैध अप्रवासियों को जंजीरों में बांधकर निर्वासन उड़ान के लिए विमान में चढ़ते हुए दिखाया गया है।
वीडियो में अधिकारियों द्वारा हथकड़ियों की तैयारी, बंदियों को जंजीरों में बांधना, और उन्हें विमान में ले जाते हुए दिखाया गया है। यह पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कई बड़ी हस्तियों ने रीशेयर कर टिप्पणी भी की है। हालांकि, इस वीडियो के पोस्ट करने के बाद मानवाधिकार संगठनों और आम जनता के बीच बहस छिड़ गई है, जिसमें निर्वासन प्रक्रिया की पारदर्शिता और मानवीयता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पैसे उधार लिए तो जमीन गिरवी रखी....डिपोर्ट किए गए लोगों का छलका दर्द
बता दें कि ये वीडियो अमेरिका के सिएटल का है। इस वीडियो में यह नहीं बताया गया कि ये किस देश के अप्रवासी नारगिक हैं। इस वीडियो को टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भी री-पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है 'वाह'।
यहां देखें Video: