जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में रविवार शाम को पाकिस्तान की तरफ से कई संदिग्ध ड्रोन देखे गए। ये ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सांबा, राजौरी और पूंछ जिलों में आए। सुरक्षा बलों ने बताया कि ड्रोन जैसी दिखने वाली कुछ चीजें पाकिस्तान की ओर से आईं हैं। भारतीय इलाकों में कुछ मिनट मंडराईं और फिर वापस चली गईं। संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद से ही सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं।
PTI की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रविवार शाम को जम्मू और कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास कई इलाकों में सुरक्षा बलों ने संदिग्ध ड्रोन की हलचल देखी है। सेना ने किसी भी संभावित घुसपैठ की कोशिश का मुकाबला करने के लिए लाइन ऑफ कंट्रोल पर सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि उड़ने वाली चीजें पाकिस्तान की तरफ से आईं हैं।
यह भी पढ़ें: क्या होती है 'ऑरेंज इकॉनमी'? जिस पर सरकार ने बढ़ा दिया अपना फोकस
कहां-कहां दिखा ड्रोन?
राजौरी के नौशेरा सेक्टर में गानिया-कल्सियां गांव के ऊपर करीब 6:35 बजे ड्रोन दिखा, तो सेना ने मशीन गन से फायरिंग की। उसी समय राजौरी के टेरियाथ इलाके के खब्बर गांव में एक और ड्रोन देखा गया, जिसमें ब्लिंकिंग लाइट थी।
एक ड्रोन जैसी दिखने वाली चीज कलाकोट के धर्मसाल गांव की तरफ से आया और भराख की ओर गया। सांबा के रामगढ़ सेक्टर में चक बबराल गांव के ऊपर करीब 7:15 बजे एक ड्रोन कई मिनट तक मंडराता रहा। पूंछ के मनकोट सेक्टर में 6:25 बजे तैन से टोपा की तरफ एक ड्रोन-जैसी चीज देखी गई।
यह भी पढ़ें: '1000 से ज्यादा सुसाइड बॉम्बर तैयार', मसूद अजहर का धमकी वाला ऑडियो वायरल
अब क्या कर रहे हैं सुरक्षाबल?
सुरक्षा बलों के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सीमाई इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया है, जिससे पता लगाया जा सके कि कहीं कोई हथियार या दूसरे सामान तो नहीं गिराए गए हैं।
शुक्रवार रात को सांबा जिले के घगवाल के पास पलूरा गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हथियार बरामद हुए थे। सुरक्षा बलों को दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 गोलियां और एक ग्रेनेड मिला था। सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
