logo

ट्रेंडिंग:

'1000 से ज्यादा सुसाइड बॉम्बर तैयार', मसूद अजहर का धमकी वाला ऑडियो वायरल

बहावलपुर मुख्यालय तबाह होने और 10 रिश्तेदारों की मौत के बाद मसूद अजहर नहीं सुधरा। उसका धमकी भरा एक नया ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह अपनी तैयारियों का बखान कर रहा है। हालांकि अभी तक ऑडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है।

Masood Azhar

आतंकी मसूद अजहर। ( Photo Credit: Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पाकिस्तानी आतंकी मौलाना मसूद अजहर का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें अजहर 1000 से ज्यादा सुसाइड बॉम्बर तैयार होने का दावा कर रहा है। यह भी कह रहा है कि अगर तादाद बता दूं तो दुनिया के मीडिया पर शोर मच जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के करीब आठ महीने बाद मसूद अजहर का यह ऑडियो सामने आया है। हालांकि अभी तक यह पुष्ट नहीं हो सका कि वायरल वीडियो कब का है?

 

वायरल ऑडियो में मसूद अजहर कथित तौर पर लोगों को संबोधित कर रहा है। वह बता रहा है कि कितने लोग उसके संगठन के साथ जुड़ना चाह रहे है। वह बताता है कि लोग उसको खत लिख रहे हैं। पहले भेजने की ख्वाहिश जाहिर करते हैं। कोई आईफोन या यूरोप का वीजा नहीं मांगता है। सभी सिर्फ 'शहादत' मांगते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: 'इजरायल और अमेरिका को बख्शेंगे नहीं,' ईरान की धमकी, मिडिल ईस्ट में तबाही तय है?

 

अपने लड़ाकों के बारे में मसूद अजहर आगे कहता, 'ये एक नहीं है, ये दो नहीं हैं, ये एक सौ नहीं है, ये तीन सौ नहीं है। यह एक हजार भी नहीं है। तादाद बता दूं तो कल दुनिया के मीडिया पर शोर मच जाएगा। ये जलेंगे... ये जाएंगे, इनका रब इनको कबूल करेगा।'

 

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में मसूद अजहर का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद तेजी से सक्रिय हो रहा है। पाकिस्तान सेना के साथ कई बार आतंकियों को देखा गया है। यहां तक कि ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे तक पर पाकिस्तान सेना मौजूद रही।

 

 

 

भारत ने जैश के मुख्यालय को किया था तबाह 

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 25 हिंदुओं समेत कुल 26 लोगों की हत्या कर दी थी। भारत ने 7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके के कुल 9 ठिकानों पर बमबारी की थी। इसमें पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर में स्थित जैश का मुख्यालय भी निशाना बनाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के हमले में मसूद अजहर को अपने परिवार के 10 लोगों को खोना पड़ा था। मृतकों में अजहर की बहन, बहनोई, भतीजा, एक भतीजी समेत अन्य लोग शामिल थे।  सितंबर महीने में जैश-ए-मोहम्मद ने यह बात स्वीकार भी की थी।

 

यह भी पढ़ें: नाक से खून, उल्टियां; US ने वेनेजुएला में इस्तेमाल किया था 'मिस्ट्री वेपन'

2019 से नहीं दिखा अजहर

मसूद अजहर को न केवल भारत बल्कि संयुक्त राष्ट्र भी आतंकी घोषित कर चुका है। बावजूद इसके पाकिस्तानी सेना उसे खुला संरक्षण देती है। 2019 में जैश ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था। इसमें 44 जवानों की जान गई थी। उससे पहले यह संगठन 2016 के पठानकोट हमले में शामिल रहा है। 2019 में बहावलपुर में मसूद अजहर पर अज्ञात लोगों ने हमला किया था। तब से वह छिपकर रह रहा है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap