देशभर में कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित कर दी है। नए साल की शुरुआत के साथ ही सर्दी और कोहरे ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। उत्तर भारत के बड़े हिस्से में सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ रहेगा, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि कई राज्यों में शीतलहर के साथ-साथ दृश्यता बेहद कम रहने वाली है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों में हालात गंभीर बने हुए हैं।
सुबह के समय कई शहरों में 10 से 25 मीटर तक भी साफ दिखाई नहीं दे रहा, जिससे लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है। ठंड का असर इतना ज्यादा है कि कई इलाकों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है, जबकि पहाड़ी राज्यों में पारा माइनस में दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। वहीं वाहन चालकों को भी धीमी गति और सावधानी के साथ सफर करने की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें: 'नेपाल की तरह शासकों को सड़कों पर पीटना पड़ेगा', अजय चौटाला का भड़काऊ बयान
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश में आज का मौसम?
उत्तर भारत की बात करें तो उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया हुआ है। देवरिया, गोरखपुर, प्रयागराज, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, बरेली, अमेठी, आगरा और टुंडला जैसे शहरों में दृश्यता बेहद कम हो गई है। कई जगहों पर 10 से 25 मीटर तक भी साफ दिखाई नहीं दे रहा। दिल्ली में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं, जहां सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है और सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं।
हिमाचल में आज का मौसम
हिमाचल प्रदेश में शिमला, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू जैसे इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। वहीं पंजाब के अमृतसर, जालंधर, फिरोजपुर, लुधियाना, बठिंडा और आसपास के कई जिलों में भी कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया है।
तापमान की बात करें तो दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास या उससे नीचे पहुंच गया है। उत्तराखंड के नैनीताल और हिमाचल की राजधानी शिमला में तापमान 2 डिग्री तक गिर गया है। मनाली और लेह जैसे पहाड़ी इलाकों में पारा माइनस में चला गया है, जबकि सियाचिन ग्लेशियर में जबरदस्त ठंड दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने दी जमानत
उत्तर प्रदेश और बिहार के शहरों में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में कानपुर, लखनऊ, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, झांसी, मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों में सुबह के समय से घना कोहरा बना हुआ है। बिहार में भी पटना, गया, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और कई अन्य जिलों में कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम है और ठंड का असर तेज हो गया है।
कैसा है झारखंड का मौसम
झारखंड में रांची, जमशेदपुर, बोकारो और पलामू जैसे इलाकों में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, नैनीताल और पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड और बर्फबारी ने परेशानी बढ़ा दी है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है।
कैसा है राजस्थान में आज का मौसम?
राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र सहित जयपुर, सीकर और चूरू में भी सुबह से घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और आसपास के जिलों में भी कोहरे और ठंड का असर साफ दिख रहा है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें। आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा और ज्यादा परेशानी बढ़ा सकता है।
