एक तांत्रिक के कहने पर कारोबारी राजेंद्र गुप्ता ने अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी। मामला वाराणसी में भेलपुर के भदैनी इलाके का है। कारोबारी ने 42 वर्षीय पत्नी नीतू गुप्ता, 25 वर्षीय बेटा नवनेंद्र, 15 वर्षीय बेटा सुबेंद्र और 16 वर्षीय बेटी गौरांगी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद कारोबारी फरार था, लेकिन पुलिस ने तलाश अभियान के दौरान उसकी लाश दूसरे घर के पास से बरामद की। आरोपी राजेंद्र के पास से पिस्टल भी मिला है। शुरुआती जांच से माना जा रहा है कि राजेंद्र ने अपने परिवार की हत्या करने के बाद आत्महत्या की। 

 

पूरे इलाके में फैली सनसनी 

इस जंघन्य हत्याकांड के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पड़ोसियों के अनुसार, कारोबारी राजेंद्र पहले भी पांच लोगों की हत्या के मामले जेल जा चुका था। इन पांच लोगों में पिता, दो गार्ड, भाई और उसकी पत्नी की हत्या की गई थी।

 

पुलिस कर रही तांत्रिक की तलाश 

पुलिस उस तांत्रिक की तलाश कर रही है जिसके कहने पर कारोबारी ने इस वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसियों का कहना है कि तांत्रिक ने कारोबारी से कहा था कि उसकी पत्नी बिजनेस में बाधा बन रही है। इस वजह से वह दूसरी शादी के बारे में भी सोचने लगा था। इस वजह से पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़े भी होते रहते थे। 

 

पैसे की नहीं थी कोई कमी

कारोबारी राजेंद्र के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी। 4 घर और दो लाख से अधिक का किराया उठाने वाले राजेंद्र के पास न केवल देसी शराब के ठेका था बल्कि उसका खुद का रिक्शे का गैराज भी था। 

 

घर का नजारा देखते ही बेहोश हुई नौकरानी 

इस वारदात का पता मंगलवार की दोपहर को लगा, जब साफ-सफाई करने रीता पहुंची। उसने कई बार आवाज दी, लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला। इसके बाद रीता ने दरवाजे में धक्का दिया तो वो खुल गया। जब वो अंदर पहुंची तो वहां का नजारा देख कर रीता बेहोश हो गई। रीता ने देखा कि अंदर कमरे में चारों लोगों की लाश पड़ी है और आसपास खुन बिखरा हुआ था। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।