वक्फ कानून दोनों सदनों में पारित होने के बाद से मंगलवार को पूरे देश में लागू हो गया। हालांकि, दोनों सदनों द्वारा इसे पारित किए जाने के बाद से ही देश में समय-समय पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन हिंसक हो गया। इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए लोग बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए थे। इसी बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। स्थिति तब और बिगड़ गई जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इलाके में एक प्रमुख सड़क को अवरुद्ध करने से रोकने के लिए हस्तक्षेप किया।
इलाके में अराजकता फैलने के कारण कई वाहनों को आग लगा दी गई और पत्थर फेंके गए। प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वाहन को भी आग लगा दिया और कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः वक्फ बिल: समर्थन पर घर में लगाई आग, विरोध पर नजरबंद कर दिया
पुलिस पर किया पथराव
दरअसल, वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में मुस्लिम संगठन प्रदर्शन कर रहा था। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने उन पर पत्थर फेंके। फिर पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।
कंट्रोल करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जब से यह बिल पास हुआ है तब से अब तक सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं। वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 11 अप्रैल से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया है।
पिछले हफ़्ते संसद के दोनों सदनों ने लंबी बहस के बाद वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 पारित कर दिया। शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद यह विधेयक अधिनियम बन गया।
यह अधिनियम अधिसूचित किया गया और मंगलवार, 8 अप्रैल से लागू हो गया।
ममता बनर्जी को ठहराया जिम्मेदार
भाजपा नेता अमित मालवीय ने मुर्शिदाबाद में हुई झड़पों के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की।
अमित मालवीय ने कहा, 'पश्चिम बंगाल पुलिस मुर्शिदाबाद की सड़कों पर हिंसक इस्लामी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रही है, संभवतः गृह मंत्री ममता बनर्जी के निर्देशों के मुताबिक। उनके भड़काऊ भाषणों ने सीधे तौर पर मौजूदा अशांति में योगदान दिया है।'
यह भी पढ़ेंः कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद; वक्फ को लेकर देश में कई जगह विरोध प्रदर्शन
‘इंटरनेट सेवा बंद’
उन्होंने दावा किया कि जंगीपुर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को 'बंद कर दिया गया था ताकि इन्फॉर्मेशन को फैलने से रोका जा सके'
अमित मालवीय ने कहा, 'यह वही क्षेत्र है, जहां हाल ही में कार्तिक पूजा समारोह के दौरान हिंदुओं पर बार-बार हमले हुए थे। तनाव बढ़ने के कारण कई ट्रेनें रोक दी गई थीं।'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ हमले को तेज करते हुए मालवीय ने कहा, 'ममता बनर्जी का मुस्लिम तुष्टीकरण का रीढ़विहीन ब्रांड बंगाल को खतरनाक तरीके से बांग्लादेश के रास्ते पर ले जा रहा है।'