'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अलग-अलग जगहों पर देश के वीर जवानों से मिल रहे हैं। गुरुवार को वह श्रीनगर में भारतीय थलसेना के जवानों से मिले थे। शुक्रवार को वह गुजरात के भुज में भारतीय वायुसेना के जवानों से मिलने और उनका हौसला बढ़ाने पहुंचे। पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए एयरफोर्स के जवानों को बधाई देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि व्यवहार के आधार पर पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा गया है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी कि अगर वह नहीं सुधरा तो उसे कड़े से कड़ा दंड दिया जाएगा।

 

राजनाथ सिंह भुज एयरबेस पर वायुसेना के जवानों से मिलने पहुंचे। उनके साथ एयरफोर्स प्रमुख एयरचीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह भी मौजूद थे। उन्हें एयरबेस पर मौजूद जवानों और अधिकारियों से मुलाकात करके उनका हौसला बढ़ाया और उनके पराक्रम की तारीफ भी की। साथ ही, उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में एयरफोर्स की अहम भूमिका पर भी प्रकाश डाला और पाकिस्तान को चेतावनी भी दे डाली। इससे पहले, वह इंडियन आर्मी के जवानों से भी मिल चुके हैं और उनकी भी तारीफ की है।

 

यह भी पढ़ें- INDIA गठबंधन: चिदंबरम की चिंता पर बोली BJP, 'कुश्ती-दोस्ती का गठबंधन'

 

क्या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह?

 

पाकिस्तान को चुनौती देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'आप सब तो जानते ही होंगे कि भारत में जब कोई उपद्रवी तत्व होता है और उसको लेकर आशंका होती है कि यह भविष्य में कोई उपद्रव कर सकता है तो उसको मैजिस्ट्रेट या पुलिस द्वारा गुड बिहैवियर के प्रोबेशन पर रखा जाता है। अगर वह व्यक्ति प्रोबेशन के दौरान कोई शरारत करता है तो उसे उचित दंड भी दिया जाता है। वर्तमान सीजफायर में हमने बिहैवियर के आधार पर पाकिस्तान को प्रोबेशन पर रखा हुआ है। अगर उसका बिहैवियर सुधरता है, तब तो ठीक है लेकिन बिहैवियर में फिर से गड़बड़ी आती है तो उसे कड़ा से कड़ा दंड भी दिया जाएगा।'

 

'अभी खत्म नहीं हुआ है ऑपरेशन सिंदूर'

 

उन्होंने आगे कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमने शांति के लिए अपना दिल जितना खोलकर रखा है, शांति को नष्ट करने वालों के खिलाफ अपना हाथ भी उतना ही खोलकर रखा है। एक और बात मैं साफ करना चाहूंगा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। जो कुछ भी हुआ है, वह सिर्फ ट्रेलर मात्र था, अब जब भी सही समय आएगा, हम पूरी पिक्चर भी दुनिया को दिखाएंगे।'

 

यह भी पढ़ें- फिर शुरू होगी जंग? PAK के मंत्री का दावा- 18 मई तक ही है सीजफायर

 


एयरफोर्स कीऑ तारीफ करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'आपने पूरे देश को यकीन दिलाया है कि नया भारत अब सहन नहीं करता बल्कि अब वह पलटकर जवाब देता है। मैं चाहे जितना कुछ भी बोलूं लेकिन मेरे शब्द आपके काय को मापने में असमर्थ होंगे। मैं कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से आप सबके प्रति पुन: आभार व्यक्त करता हूं। पूरी दुनिया ने देख लिया है कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद आतंक के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया और बाद में की गई कार्रवाई में उनके कई एयरबेस को भी तबाह कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंडियन एयरफोर्स ने न सिर्फ पराक्रम दिखाया बल्कि पूरी दुनिया के सामने प्रमाण भी दिया है कि भारत की युद्ध नीति और तकनीक दोनों ही बदल चुकी है।'