logo

ट्रेंडिंग:

फिर शुरू होगी जंग? PAK के मंत्री का दावा- 18 मई तक ही है सीजफायर

तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच गुरुवार को एक बार फिर बातचीत हुई। इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने दावा किया कि दोनों देशों के बीच 18 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी है।

ishaq dar

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार। (Photo Credit: X@MIshaqDar50)

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने बड़ा दावा किया है। इशाक डार ने गुरुवार को संसद में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच 18 मई तक ही सीजफायर है। 


इशाक डार ने यह दावा दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) के बीच तीसरी बातचीत के बाद किया। दोनों देशों के DGMO ने गुरुवार को हॉटलाइन पर बात की थी। दोनों देशों के DGMO ने पहली बार 10 मई और दूसरी बार 12 मई को बातचीत की थी। इसके बाद 15 मई को फिर दोनों के बीच बात हुई। इशाक डार ने दावा करते हुए कहा कि DGMO लेवल की बातचीत में भारत-पाकिस्तान में सीजफायर को 18 मई तक बढ़ाने पर सहमति बनी।


दोनों देशों के बीच तनाव तब बढ़ गया था, जब पहलगाम अटैक का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया और पाकिस्तान और PoK में बने 9 आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया। इससे बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने भारत पर हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। 7 मई से शुरू हुआ यह सैन्य टकराव 10 मई को थमा, जब दोनों देश सीजफायर पर सहमत हुए।

 

यह भी पढ़ें-- डिजिटल दुनिया का 'पेट्रोल' क्यों है सेमीकंडक्टर? भारत कितना मजबूत

अब नेताओं के बीच होगी बात

अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में बताया कि अब तक मिलिट्री-टू-मिलिट्री कन्वर्सेशन हो रहा था लेकिन अब यह मामला पॉलिटिकल लीडरशिप के सामने जाएगा। डार ने दावा किया कि दोनों देशों के बीच अब राजनीतिक वार्ता होगी, जिसमें सभी समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जाएगी।


इशाक डार ने यह बात तब की, जब एक दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे और सिंधु जल संधि समेत सभी मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत का न्योता दिया था।

 

यह भी पढ़ें-- 4 साल, 30573 झूठे दावे; क्या डोनाल्ड ट्रंप बहुत 'झूठ' बोलते हैं?

'सीजफायर का अनुरोध हमने नहीं किया'

एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (APP) के मुताबिक, इशाक डार ने यह भी दावा किया कि सीजफायर का अनुरोध पाकिस्तान की तरफ से नहीं किया गया था। उन्होंने दावा किया कि यह सीजफायर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के फोन कॉल के बाद शुरू हुआ था। उन्होंने दावा किया कि रुबियो ने कहा था कि भारत हमले रोकने के लिए तैयार है।


डार ने दावा करते हुए कहा, 'हमने अपने दोस्तों से कहा कि हम हमला नहीं करेंगे लेकिन अगर उकसाया गया तो हम बिल्कुल इसका जवाब देंगे।' डारा ने दावा किया कि पाकिस्तान की कार्रवाई नपी-तुली और अंतर्राष्टीय मानकों के हिसाब से थी।

 

यह भी पढ़ें-- कश्मीर में बंपर पैदावार, फिर तुर्किए से सेब क्यों खरीदता है भारत?

भारत का रुख साफ- PoK पर होगी बात

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान से बातचीत केवल आतंकवाद के मुद्दे पर होगी। 


इससे पहले 12 मई को देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साफ कहा था कि बात सिर्फ Pok पर होगी। पीएम मोदी ने कहा था, 'मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा, हमारी घोषित नीति रही है, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो टेरेरिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, PoK उस पर ही होगी।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap