राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार को कई विकास कार्यों का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर भी अपनी बातें रखीं। देश के 3 अमृत भारत रेल स्टेशनों का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह एक संयोग है कि बालाकोट स्ट्राइक के बाद भी उनकी पहली सभा राजस्थान में ही हुई थी और अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी वह राजस्थान ही आए हैं। पीएम मोदी ने कहा दुनिया ने और देश के दुश्मनो ने देख लिया है कि जब सिंदूर, बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। उन्होंने अपनी सरकार की भी जमकर पीठ ठोंकी कि उसने सेनाओं को खुली छूट दे दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सवालों के जवाब दें। विपक्ष लगातार पूछ रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाक विवाद और संघर्ष विराम पर बयान क्यों दे रहे हैं। इसी बीच भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल भी कई देशों में पहुंच रहे हैं और भारत का पक्ष रख रहे हैं। इन प्रतिनिधिमंडलों में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सांसद भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- 'अगर आतंकी पाकिस्तान में हैं तो वहीं मारेंगे', बोले जयशंकर
क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'राजस्थान की यह वीर धरा हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बड़ा और कुछ नहीं है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। गोलियां पहलगाम में चली थीं लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दीथी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।'
उन्होंने आगे कहा, 'यह संयोग ही है कि 5 साल पहले जब बालाकोट में देश ने एयर स्ट्राइक की थी, उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर हुई थी। वीरभूमि का ही यह तप है कि ऐसा संयोग बन जाता है। अब इस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो उसके बाद मेरी पहली जनसभा फिर यहां वीरभूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में आप सभी के बीच हो रही है।'
पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'साथियो, पाकिस्तान कभी भी भारत से सीधी लड़ाई जीत ही नहीं सकता है, जब भी सीधी लड़ाई होती है तो बार-बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ती है इसलिए पाकिस्तान ने आतंकवाद को भारत के खिलाफ लड़ाई का हथियार बनाया है। आजादी के बाद पिछले कई दशकों से यही चला आ रहा था। पाकिस्तान आतंक फैलाता था, निर्दोष लोगों की हत्याएं करता था, भारत में डर का माहौल बनाता था लेकिन पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक, मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा रहता है लेकिन मोदी का लहू गरम होता है। अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है।'
यह भी पढ़ें- बदला पूरा, PAK को सबक; ऑपरेशन सिंदूर से भारत को क्या मिला?
पीएम मोदी ने कहा, 'एयर स्ट्राइक के बाद मैं आया था तो मैंने कहा था- सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता के साथ कहना चाहता हूं- जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है, जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। जो सोचते थे, भारत चुप रहेगा, आज घरों में डूब-डूबकर पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वे मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।'
रेल प्रोजेक्ट्स का हुआ उद्घाटन
पीएम मोदी ने बीकानेर में आयोजित इस क्रायक्रम की जगह से ही झारखंड में तीन पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्गाटन डिजिटल माध्यम से किया। गोविंदपुर रोड, राजमहल और शंकरपुर देश भर के उन 103 अमृत भारत स्टेशन में शामिल हैं जिनका मोदी ने डिजिटल माध्यम से उद्धाटन किया। झारखंड के खूंटी जिले के गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन पर आयोजित इस उद्घाटन समारोह में राज्य के भूमि एवं राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और तोरपा से विधायक सुदीप गुड़िया सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि दक्षिण पूर्व रेलवे की रांची डिवीजन के अंतर्गत हटिया-राउरकेला खंड पर स्थित गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास लगभग 6.65 करोड़ रुपये की लागत से किया गया। स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की नींव 26 फरवरी, 2024 को रखी गई थी।
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर का सच बताने पहुंचे भारतीय MP, जापान और UAE को दी जानकारी
इसी बयान में कहा गया कि इस स्टेशन पर पहले केवल बुनियादी सुविधाएं थीं लेकिन अब यह एक आधुनिक, सभी सुविधाओं से सुसज्जित और पर्यावरण अनुकूल स्टेशन में बदल गया है। बयान में आगे कहा गया, ‘स्टेशन में अब एक नई बिल्डिंग, बड़ा वेटिंग एरिया, कम्प्यूटरीकृत टिकट काउंटर, ऊंचे प्लेटफॉर्म, विस्तारित प्लेटफॉर्म शेड, एक आधुनिक फुटओवर-ब्रिज, लिफ्ट, रैंप, एलईडी लाइट, विशेष रूप से डिजाइन किए गए रैंप और दिव्यांग यात्रियों के लिए स्पेशल रास्ते, स्वच्छ पेयजल सुविधाएं, विकसित पार्किंग क्षेत्र और चौड़ी सड़कें हैं।'
अधिकारियों ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड में 57 स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं।