logo

ट्रेंडिंग:

ऑपरेशन सिंदूर का सच बताने पहुंचे भारतीय MP, जापान और UAE को दी जानकारी

सैन्य कार्रवाई के कूटनीतिक स्तर पर भी पाकिस्तान को पस्त करने के लिए भारत ने दुनियाभर के कई देशों में अपने डेलिगेशन भेजे हैं। इन डेलिगेशन में शामिल सांसद दुनिया के देशों के सामने भारत का पक्ष रख रहे हैं।

indian delegation in japan

जापान पहुंचा भारत का प्रतिनिधिमंडल, Photo Credit: PTI

पहलगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। पाकिस्तान ने इसके जवाब में भारत पर ड्रोन हमले कर दिए थे। भारत ने इसका भी मुंहतोड़ जवाब दिया था। सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान को करारा जवाब देने के बाद अब भारत ने वैश्विक स्तर पर रणनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर भी 'पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद' की पोल खोलने के लिए अपने डेलिगेशन दुनिया के कई देशों में भेजे हैं। शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे की अगुवाई में एक डेलिगेशन संयुक्त अरब अमीरात और जनता दल यूनाइटेड (JDU) सांसद संजय झा की अगुवाई में दूसरा डेलिगेशन जापान पहुंच गया है। इन वार्ताओं के जरिए भारत दुनिया के सामने यह बताने की कोशिश कर रहा है कि किस तरह पाकिस्तान की ओर से आतंकी साजिशें करके आतंकवादी का समर्थन किया जा रहा है। इसमें 'ऑपरेशन सिंदूर' की भी जानकारी दी जाएगी और यह स्पष्ट किया जाएगा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत का अडिग रुख है और रहेगा।

 

भारत ने कुल 7 डेलिगेशन बनाए हैं जिनमें  51 सांसद और कुछ राजनियक या पूर्व राजनयिक भी हैं। इन डेलिगेशन की अगुवाई बैजयंत पांडा, रवि शंकर प्रसाद, संजय कुमार झा, श्रीकांत शिंदे, डॉ. शशि थरूर, कनिमोझी करुणानिधि और सुप्रिया सुले को सौंपी गई है। इन डेलिगेशन में सत्ताधारी NDA गठबंधन के दलों के अलावा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों को भी शामिल किया गया है।

 

यह भी पढ़ें- 8 दिन में दूसरी बार भारत के बाद PAK ने भी दूतावास कर्मचारी को निकाला

 

 

श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाले डेलिगेशन ने अबू धाबी में UAE फेडरल नेशनल काउंसिल के सदस्य अहमद मीर खोरी से मुलाकात की और पाकिस्तान की धरती से प्रायोजित आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत के मजबूत संकल्प से उन्हें अवगत कराया। इस मुलाकात के बाद श्रीकांत शिंदे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'हमने गर्व के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत की निर्णायक सफलता को साझा किया और पाकिस्तान से उत्पन्न होने वाले मौजूदा आतंकवादी खतरों को रेखांकित किया।' श्रीकांत शिंदे के अलावा, प्रतिनिधिमंडल में मनन कुमार मिश्रा (BJP), सस्मित पात्रा (BJD), ई टी मोहम्मद बशीर (IUML), एसएस अहलूवालिया (BJP), अतुल गर्ग (BJP), बांसुरी स्वराज (BJP), पूर्व राजनयिक सुजान आर चिनॉय और यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें- US में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या, पास से मारी गई गोली

UAE और जापान को दी जानकारी

 

शिवसेना सांसद एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, ‘हम वैश्विक सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय शांति के सम्मान के लिए दृढ़ रुख अपना रहे हैं।’ UAE में भारतीय दूतावास ने कहा कि यूएई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल की अगवानी करने वाला पहला देश है और यह दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे बंधन को रेखांकित करता है।

 

यह भी पढ़ें: आर्मेनिया-सीरिया पर कंट्रोल खो रहा रूस? पुतिन कैसे हुए इतने कमजोर 

 

JDU सांसद संजय झा के नेतृत्व में जापान गए प्रतिनिधिमंडल में BJP सांसद अपराजिता सारंगी, बृजलाल, प्रधान बरुआ और हेमांग जोशी, कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी, CPM के जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं। जापान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर कहा, 'माननीय सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल तोक्यो पहुंचा, राजदूत सिबी जॉर्ज ने उसका स्वागत किया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत का जैसा अडिग रुख देखा गया, उसे सभी वार्ताओं में उजागर किया जाएगा।'

 


क्या है भारत का प्लान?

 

पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंचने के लिए भारत 33 देशों की राजधानियों में 7 बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है। इसमें, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। भारत ने पहलगाम हमले के बाद 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए, जिसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय पक्ष ने पाकिस्तान की इन करतूतों का माकूल जवाब दिया। दोनों पक्षों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच वार्ता के बाद 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी।

Related Topic:#Operation Sindoor

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap