logo

ट्रेंडिंग:

US में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या, पास से मारी गई गोली

वॉशिंगटन डीसी स्थित कैपिटल यहूदी म्यूजियम के बाहर बुधवार रात अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की जिसमें इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों की मौत हो गई।

Two Israeli embassy staff shot dead

यहूदी म्यूजियम के बाहर का नजारा, Photo Credit: X/Social Media

वॉशिंगटन डीसी में स्थित कैपिटल यहूदी म्यूजियम के बाहर बुधवार रात अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। दोनों मृतक इजरायली दूतावास से जुड़े कर्मचारी बताए जा रहे हैं। यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब म्यूजियम के सामने अमेरिकी यहूदी समिति (AJC) द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था।

 

इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट किया और कहा, 'दुनिया भर में इजराइली प्रतिनिधियों को लगातार बढ़ते जोखिम का सामना करना पड़ रहा है, खासकर इन दिनों में। हम अमेरिकी अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में हैं। इजरायल आतंक के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगा।'

 

फ्री फिलिस्तीन के लगाए नारे

एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से डीसी पुलिस प्रमुख ने बताया कि इजराइली कर्मचारियों की हत्या करने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। अपनी गिरफ्तारी के दौरान वह बार-बार  'आजाद, आजाद फिलिस्तीन' के नारे लगा रहा था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें वह तेज-तेज से 'Free Palestine' के नारे लगा रहा है। 

 

 

यह भी पढ़ें: आर्मेनिया-सीरिया पर कंट्रोल खो रहा रूस? पुतिन कैसे हुए इतने कमजोर

काश पटेल ने दी जानकारी

FBI निदेशक काश पटेल ने वॉशिंगटन डीसी में कैपिटल यहूदी म्यूजियम के बाहर हुई गोलीबारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे और मेरी टीम को आज रात डाउनटाउन डीसी में कैपिटल यहूदी म्यूजियम और हमारे वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के पास हुई गोलीबारी की जानकारी दी गई है। हम इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट (MPD) के साथ मिलकर तत्परता से जांच कर रहे हैं और अधिक जानकारी जुटा रहे हैं। इस कठिन घड़ी में हम पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं। जैसे ही हमारे पास पुख्ता जानकारी उपलब्ध होगी, हम जनता को अपडेट करते रहेंगे।'

इजरायली दूतावास के प्रवक्ता का बयान

वहीं, वॉशिंगटन डीसी में हुई गोलीबारी को लेकर इजरायली दूतावास के प्रवक्ता ताल नैम ने भी अपना बयान जारी किया। उन्होंने कहा, 'आज शाम वॉशिंगटन डीसी में कैपिटल यहूदी म्यूजियम में आयोजित एक यहूदी कार्यक्रम के दौरान इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों को बेहद करीब से गोली मार दी गई। हम स्थानीय और संघीय स्तर पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर पूरा भरोसा रखते हैं कि वे हमलावर को जल्द पकड़ेंगे और पूरे अमेरिका में इजरायल के प्रतिनिधियों व यहूदी समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।'

 

यह भी पढ़ें; भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर फिर बोले ट्रंप- 'मैंने सुलझा दिया'

 

ट्रंप ने जताया दुख

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी किया और कहा, 'ये हत्याएं, स्पष्ट रूप से यहूदी-विरोधी भावना पर आधारित हैं। यह अब समाप्त होनी चाहिए! नफरत और कट्टरपंथ के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना। बहुत दुख की बात है कि ऐसी चीजें हो रही हैं! भगवान आप सभी का भला करे!'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap