logo

ट्रेंडिंग:

8 दिन में दूसरी बार भारत के बाद PAK ने भी दूतावास कर्मचारी को निकाला

भारत और पाकिस्तान के बीच अब राजनयिक तनाव भी बढ़ता जा रहा है। भारत और पाकिस्तान ने एक बार फिर उच्चायोग के एक-एक कर्मचारी को बाहर निकाल दिया है।

pakistan high commission

नई दिल्ली में बना पाकिस्तानी उच्चायोग। (Photo Credit: PTI)

भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मचारी को निकाला तो पाकिस्तान ने भी भारतीय उच्चायोग की एक कर्मचारी को निकाल दिया। आठ दिन में यह दूसरी बार है जब भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के कर्मचारियों को निकाल दिया है। इससे पहले 13 मई को भारत ने नई दिल्ली में बने पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मचारी को बाहर निकाला था, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी इस्लामाबाद के भारतीय उच्चायोग में काम करने वाले एक कर्मचारी को निकाल दिया था।

24 घंटे में छोड़ना होगा देश

मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया, 'पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मचारी के एक कर्मचारी को इसलिए 'अवांछित व्यक्ति' यानी 'पर्सोना नॉन ग्राटा' घोषित कर दिया है, क्योंकि वह ऐसी गतिविधियों में शामिल था, जिसके लिए वह अधिकृत नहीं था।' विदेश मंत्रालय ने बताया था कि उस कर्मचारी को 24 घंटे में भारत छोड़ने को कहा गया है।


इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी ठीक ऐसा ही कदम उठाया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीय उच्चायोग के एक कर्मचारी को 'पर्सोना नॉन ग्राटा' घोषित किया गया है और उसे 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें-- ड्रोन अटैक में कैसे बच गया अमृतसर का स्वर्ण मंदिर? सेना ने दिखाया डेमो

क्या होता है पर्सोना नॉन ग्राटा

अगर किसी विदेशी राजनयिक को 'पर्सोना नॉन ग्राटा' घोषित किया जाता है तो उसे 24 घंटे के भीतर उस देश को छोड़ना पड़ता है। यह किसी विदेशी राजनयिक के खिलाफ सबसे सख्त और गंभीर कार्रवाई होती है।

भारत ने दिया आपत्ति पत्र

हालांकि, भारत और पाकिस्तान, दोनों ने ही उच्चायोग से बाहर निकाले गए कर्मचारी पर कोई खास आरोप नहीं लगाया है। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक पाकिस्तानी उच्चायोग को एक आपत्ति पत्र भी दिया है, जिसमें हिदायत दी गई है कि भारत में काम करने वाले कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों का दुरुपयोग न करें।

 

यह भी पढ़ें-- PAK को कितना नुकसान? इंडियन एयरफोर्स ने जारी की तस्वीरें; दिखी तबाही

भारत-पाकिस्तान तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तब बढ़ गया था, जब ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाकर पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों और नागरिकों पर हमला करने की कोशिश की थी। भारतीय सेना ने पहलगाम अटैक का बदला लेते हुए 7 मई की रात को पाकिस्तान और PoK में बने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसी से पाकिस्तान बौखला गया था।


ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की सेना ने भारत पर हमला करने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने उसके हर हमले को नाकाम कर दिया। आखिरकार 10 मई को दोनों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई।

Related Topic:#India Pak Clash

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap