देशभर में मॉनसून ने पूरी तरह दस्तक दे दी है। 22 से 28 जून के बीच देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा में 22 से 26 जून के बीच अच्छी खासी बारिश हो सकती है। गुजरात में 22 जून को और मध्य प्रदेश में 23 और 24 जून को कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना है। इसके बाद भी चार दिन तक वहां अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। कुल मिलाकर, पूर्वोत्तर और मध्य भारत के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर बना रहेगा। कुछ जगहों पर बारिश बहुत ज्यादा हो सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 


पिछले 24 घंटे की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं बहुत ज्यादा बारिश हुई और कुछ जगहों पर तो हालात बेहद भारी बारिश जैसे रहे। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई।

 

यह भी पढ़ें: रथ यात्रा से पहले भगवान का बीमार और उपचार होना, क्या है अनसर परंपरा

गोवा से MP हो रही तेज बारिश

इसके अलावा असम, मेघालय, अंडमान-निकोबार द्वीप, गंगा के मैदान वाले पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम जैसे इलाकों में भी अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई। मराठवाड़ा में तूफानी हवाएं 60 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। वहीं, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, अंडमान-निकोबार और गंगा के मैदानी इलाकों में भी हवाएं 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।

 

 

पूर्वी और मध्य भारत में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के प्रेस रिलिज के अनुसार 23 और 24 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है। वहीं, 24 से 27 जून के बीच छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 25-26 जून को ओडिशा में खासतौर पर बहुत भारी बारिश की संभावना है। 24 से 27 जून के बीच अंडमान-निकोबार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं।

 

पश्चिम भारत के लिए मौसम का अपडेट 

IMD के अनुसार, 23 से 28 जून के बीच, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। इसी दौरान यानी 23 से 28 जून तक, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

 

 

यह भी पढ़ें: अमेरिकी हमले के बाद PM मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति के साथ क्या बात की?

उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 23 जून यानी आज पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है। 23 से 26 जून के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, 23 से 28 जून के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भी अच्छी बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर समेत लद्दाख और आसपास के इलाकों में 25 जून को भारी बारिश हो सकती है।


पूर्वोत्तर भारत में मौसम का हाल

22 और 23 जून को असम और मेघालय में, 23 और 24 जून को अरुणाचल प्रदेश में, और 23 जून को नागालैंड व मणिपुर में बहुत तेज़ बारिश होने की संभावना है। अगले 7 दिनों तक पूरे पूर्वोत्तर में कई जगहों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश होती रहेगी। इस दौरान कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज बारिश और कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें: नौसेना में शामिल होगा INS तमाल, स्टील्थ युद्धपोत की खूबिया क्या हैं?

दक्षिण भारत के मौसम का हाल 

केरल, महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 23 से 28 जून के बीच कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। आंतरिक कर्नाटक में भी 25 से 28 जून के बीच भारी बारिश होने के आसार हैं। कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में 22 से 26 जून के दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। केरल, माहे, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ इलाकों में गरज के साथ छींटें भी पड़ने की संभावना है।