logo

ट्रेंडिंग:

अमेरिकी हमले के बाद PM मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति के साथ क्या बात की?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईरान के राष्ट्रपति से बात की। ईरान के तीन परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी हमले के तुरंत बाद दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत हुई है।

PM Modi News.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (Photo Credit: PTI)

इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष चरम पर है। शनिवार तड़के अमेरिका ने भी ईरान के तीन परमाणु संयंत्र केंद्रों पर हमला किया। इसके बाद मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की। पीएम मोदी ने मौजूदा तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने तुरंत तनाव कम करने, कूटनीत और बातचीत से मामले का हाल निकालने का आह्वान किया। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, 'ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की। हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। हाल ही में हुई वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त की। तत्काल तनाव कम करने, संवाद और कूटनीति का अपना आह्वान दोहराया और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा व स्थिरता की शीघ्र बहाली की मांग की।'

 

 

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के लिए नोबेल मांगकर, ईरान के समर्थन में आया पाकिस्तान

तीन संयंत्रों पर अमेरिका ने की बमबारी

शनिवार तड़के अमेरिका ने अपने स्टील्थ बॉम्बर्स से ईरान के नतांज, इस्फहान और फोर्डो परमाणु संयंत्रों पर अपना सबसे शक्तिशाली बंकर बस्टर बमों से हमला किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि अमेरिकी हमले में ईरान की संवर्धन प्लांट पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं। ट्रंप के मुताबिक फोर्डो पर हमला बंकर बस्टर बमों से किया गया। वहीं  नतांज और इस्फहान पर पनडुब्बी मिसाइलें दागीं गईं।

हमले के बाद क्या बोले ट्रंप?

एक्सियोस को एक अनाम इजरायली अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने हमले में बी-2 स्टील्थ बमवर्षक विमानों का इस्तेमाल किया। एक बयान में ट्रंप ने कहा, 'आज रात मैं दुनिया को बता सकता हूं कि यह हमले एक शानदार सैन्य सफलता है। ईरान के प्रमुख परमाणु संवर्धन सुविधाएं पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं। इस बीच सैटेलाइट तस्वीर से पता चला है कि ईरान के फोर्डो में अमेरिकी हमले से नुकसान पहुंचा है। यहां पहाड़ी पर क्षति के निशान दिख रहे हैं।

कूटनीति के पक्ष में नहीं ईरान

अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया है। इजरायली मीडिया के मुताबिक ईरान की दो मिसाइल हमलों में 86 लोग घायल हुए हैं। उधर, ईरान ने कूटनीतिक विकल्प को खारिज कर दिया है। परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी हमले के बाद ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने इस्तांबुल में कहा कि कूटनीति का द्वार हमेशा खुला रहना चाहिए लेकिन अभी ऐसा नहीं है। 

 

यह भी पढ़ें: इजरायल ने गिराए ईरान के दो F-5 विमान, कई सैन्य ठिकानों पर हमला

नेतन्याहू ने की ट्रंप की तारीफ 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर अमेरिका के हमलों की तारीफ की। उन्होंने शक्ति से शांति लाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद अदा किया। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अक्सर कहते हैं कि शांति शक्ति के माध्यम से आती है। पहले ताकत आती है और बाद में शांति। राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिका ने आज रात बेहद ताकत के साथ काम किया है। 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap