अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान, जो लंदन जा रहा था, टेकऑफ के वक्त एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास अचानक ब्लास्ट के बाद क्रैश हो गया। इस प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। इस विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल चला रहे थे। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एक बयान जारी कर हादसे की जानकारी दी है।
डीजीसीए ने बताया कि कैप्टन सुमीत सभरवाल विमान उड़ा रहे थे जिनके पास 8200 घंटे की उड़ान का अनुभव था। वहीं, उनके साथ सह-पायलट क्लाइव कुंदर थे, जिनके पास 1100 घंटे का अनुभव था। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के मुताबिक, विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1:39 बजे (IST) रनवे 23 से उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ ही समय बाद पायलट्स ने ‘मेडे कॉल’ यानी इमरजेंसी का संकेत दिया लेकिन इसके बाद जब ATC ने संपर्क करने की कोशिश की, तो विमान की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। रनवे से उड़ान भरते ही विमान एयरपोर्ट की सीमा से बाहर ही जमीन से टकरा गया। हादसे के बाद उस जगह से भारी काले धुएं का गुबार उठता देखा गया। फिलहाल DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) इस मामले की जांच कर रहा है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में बड़ा हादसा, 242 यात्रियों वाला प्लेन हुआ क्रैश
कौन हैं कैप्टन सुमीत सभरवाल
DGCA के अनुसार, विमान की कमान अनुभवी कैप्टन सुमीत सभरवाल और उनके सहयोगी फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के हाथों में थी। कैप्टन सभरवाल, जो एक लाइन ट्रेनिंग कैप्टन हैं, उनके पास 8,200 घंटे की उड़ान का अनुभव है, जबकि क्लाइव कुंदर अब तक 1,100 घंटे उड़ान भर चुके हैं।
एनडीआरएफ ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि विमान हादसे वाली जगह पर मदद के लिए उनकी तीन टीमें गांधीनगर से भेजी गई हैं, जिनमें 90 लोग हैं। इसके अलावा वडोदरा से भी तीम और टीमें रवाना की जा रही हैं।
एयर इंडिया ने जारी किया इमरजेंसी नबंर
एयर इंडिया ने अपना हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे जानकारी जुटाई जा सकती है। अगर आपका कोई परिचित या परिजन इस फ्लाइट में हो सकता है तो आप 18005691444 पर संपर्क कर सकते हैं।