अहमदाबाद में बड़ा हादसा, 242 यात्रियों वाला प्लेन हुआ क्रैश
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक प्लेन क्रैश हो गया है और घटनास्थल पर आग लग गई है। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की इस फ्लाइट में 242 यात्री सवार थे।

घटनास्थल की तस्वीर, Photo Credit: Social Media
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक प्लेन क्रैश हो गया है। इस फ्लाइट में 242 यात्री सवार थे। बताया गया है कि यह प्लेन अहमदाबाद से लंदन के लिए जा रहा था लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही यह क्रैश हो गया। जहां यह प्लेन क्रैश हुआ है, उस पूरे इलाके में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि केंद्र की ओर से मदद की जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्लेन अहमदाबाद के मघानीनगर के पास क्रैश हुआ है। फायर ऑफिसर जयेश केडिया ने बताया है, 'क्रैश होने के बाद इस प्लेन में आग लग गई है और फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर भेजा गया है।' नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स ने बताया है कि उसकी 90 सदस्यों की टीम गांधीनगर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। इसके अलावा, वडोदरा से भी तीन और टीमें भेजी जा रही हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है।
एयर इंडिया ने अपना हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे जानकारी जुटाई जा सकती है। अगर आपका कोई परिचित या परिजन इस फ्लाइट में हो सकता है तो आप 1800569144 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, 011-24610843 और 9650391859 पर भी फोन किया जा सकता है।
UK की सरकार ने भी अपने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। ब्रिटिश नागरिक अपने परिवार के लोगों के बारे में जानकारी के लिए 02070085000 पर फोन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- भारत के 13 पर्सेंट लोग नहीं पैदा कर पा रहे बच्चे, वजह क्या है?
#WATCH | Thick smoke billows from the Air India plane crash site in Gujarat's Ahmedabad pic.twitter.com/NsCGenhPGw
— ANI (@ANI) June 12, 2025
कहां जा रही थी फ्लाइट?
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस घटना के बारे में बताया है, 'फ्लाइट A171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। फिलहाल, ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द से जल्द डीटेल्स शेयर की जाएंगी।' सामने आई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि यह प्लेन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और इसके हर हिस्से में आग लग गई है।
यह भी पढ़ें- हादसे का शिकार हुए प्लेन को उड़ाने वाले पायलट सुमीत सभरवाल कौन हैं?
फ्लाइट राडार 24 ने बताया है कि हादसे का शिकार हुआ यह प्लेन 625 फीट की ऊंचाई पर था और एयरपोर्ट की ऊंचाई 200 फीट तक है। इतनी ऊंचाई से ही यह प्लेन 475 फीट प्रति मिनट की रफ्तार से नीचे आने लगे।
#WATCH | Debris at Air India plane crash site in Ahmedabad; Fire Services and other agencies present at the site
— ANI (@ANI) June 12, 2025
Air India B787 Aircraft VT-ANB, while operating flight AI-171 from Ahmedabad to Gatwick, has crashed immediately after takeoff from Ahmedabad. There were 242 people… pic.twitter.com/zn3ZMsJjCi
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने अपने बयान में कहा है, 'एयर इंडिया का B787 एयरक्राफ्ट VT-ANB फ्लाइट नंबर AI-171 अहमदाबाद से उड़ान भरते ही क्रैश हो गया है। इस फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू भी थे। इस एयरक्राफ्ट को कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे।'
कैसे हुआ हादसा?
DGCA ने पायलट के बारे में बताया है, 'कैप्टन सुमीत सभरवाल 8200 घंटे के अनुभव वाले पायलट हैं। को-पायलट को 1100 घंटों का अनुभव है। ATC के मुताबिक, यह फ्लाइट 1 बजकर 39 मिनट पर रनवे 23 से उड़ी थी। फ्लाइट ने ATC को MAYDAY कॉल दिया लेकिन जब ATC ने संपर्क करने की कोशिश की तो फ्लाइट से कोई जवाब नहीं मिला। रनवे 23 से उड़ते ही यह प्लेन एयरपोर्ट की सीमा के बाहर नीचे गिर गया और घटनास्थल से भारी धुआं देखा गया।'
Capt Sumeet Sabharwal is an LTC with 8200 hours of experience. The copilot had 1100 hours of flying experience. As per ATC, the aircraft departed from Ahmadabad at 1339 IST (0809 UTC) from runway 23. It gave a MAYDAY Call to ATC, but thereafter, no response was given by the…
— ANI (@ANI) June 12, 2025
मुख्यमंत्री ने दिए रेस्क्यू के निर्देश
इस हादसे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने ट्वीट में कहा है, 'अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री प्लेन के क्रैश होने का मुझे बहुत दुख है। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएं और राहत का काम करें। साथ ही, युद्ध स्तर पर घायलों के इलाज का इंतजाम करें। मैंने निर्देश दिए हैं कि घायलों का इलाज करने के लिए उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाए और प्राथमिकता से उनका इलाज किया जाए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुझसे बात की है और पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया है।'
किस देश के कितने नागरिक?
कुल-242
भारत- 169
ब्रिटेन-53
कनाडा-1
पुर्तगाल-7
Air India says, "The flight, which departed from Ahmedabad at 1338 hrs, was carrying 242 passengers and crew members on board the Boeing 787-8 aircraft. Of these, 169 are Indian nationals, 53 are British nationals, 1 Canadian national and 7 Portuguese nationals. The injured are… pic.twitter.com/G7jaEIcZla
— ANI (@ANI) June 12, 2025
अहमदाबाद रवाना हुए राम मोहन नायडू
सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू के दफ्तर की ओर से बताया गया है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू से बाच की और अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश की जानकारी ली है। मंत्री ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी है कि वह अहमदाबाद जा रहे हैं और खुद राहत और बचाव कार्य की निगरानी करेंगे। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि वह घटना की स्थिति के बारे में जानकारी देते रहें। सभी संबंधित एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और साथ मिलकर काम कर रही हैं।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap