केंद्र सरकार ने अवामी एक्शन कमेटी (AAC) और जम्मू-कश्मीर इत्तेहादुल मुस्लिमीन (JKIM) पर बैन लगा दिया है। दोनों संगठनों पर देश विरोधी गतिविधियों और अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप है। मंगलवार को गृहमंत्रालय ने यह ऐक्शन लिया है।

हुर्रियत अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक AAC के प्रमुख हैं, वहीं शिया नेता मसरूर अब्बास अंसारी JKIM के चीफ हैं। दोनों की पार्टियों पर जम्मू और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप है। केंद्र ने अब इन संगठनों को प्रतिबंधित कर दिया है।

क्यों दोनों संगठनों पर लगा है बैन?
- AAC और J-KIM पर गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप लगे हैं।
- दोनों संगठनों पर तत्काल प्रभाव से 5 साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है।
- दोनों संगठनों पर अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं।
- आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: 80 बंधक रिहा, BLA के 13 लड़ाके मारे गए; ट्रेन हाईजैक की अब तक की कहानी


क्या कह रहे हैं कश्मीर के नेता?

जम्मू-कश्मीर के लंगेट से निर्दलीय विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने केंद्र पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, 'हर किसी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है। इससे जम्हूरियत का हल नहीं निकलेगा। मैं इस कदम की निंदा करता हूं क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। अगर आप पार्टियों पर प्रतिबंध लगाना जारी रखेंगे, तो आप उन्हें मुख्यधारा में कैसे लाएंगे?'

यह भी पढ़ें: 4 हिस्से, मकसद आजाद बलूच, BLA के बनने से फैलने तक की कहानी क्या है?

PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार के इस कदम पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस फैसले को अलोकतांत्रिक कहा है। उन्होंने कहा, 'असहमति को दबाने से तनाव हल होने के बजाय और बढ़ेगा। जम्मू-कश्मीर सरकार को ऐसी कार्रवाइयों को रोकने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। लोकतंत्र का मतलब सिर्फ चुनाव नहीं है। इसका मतलब नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करना है।'

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: फायरिंग जारी, अफगानिस्तान में मास्टरमाइंड





महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'कश्मीरियों की आवाज़ को दबाना भले ही भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा करता हो, लेकिन यह संविधान को कमजोर करता है जो इन अधिकारों की रक्षा करता है। केंद्र सरकार को अपने दृष्टिकोण का पुनर्मूल्यांकन करना चाहिए और कठोर रणनीति से दूर रहना चाहिए।'