प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारतीय वायु सेना के जवानों से मुलाकात की और पाकिस्तान की तरफ से की जा रही नापाक हरकत के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी ने वायु सेना के उन जवानों से मुलाकत और बातचीत की जो पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य संघर्ष में शामिल हुए हैं। 

 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदमपुर एयरबेस का दौरा कोई आम दौरा नहीं है बल्कि उन्होंने यह दौरा पाकिस्तान और दुनिया को कड़ा संदेश देने के लिए किया है। इस दौरान पीएम जवानों से बड़ी ही गर्मजोशी के साथ मिले और उनका हाल जाना। 

 

यह भी पढ़ें: शोपियां: सेना ने शुरू किया ऑपरेशन केल्लर, लश्कर के 3 आतंकी ढेर

 

पाकिस्तान ने किया है झूठा दावा

 

पाकिस्तान ने सैन्य संघर्ष के बाद दावा करते हुए कहा था कि उसने आदमपुर एयरबेस को ड्रोन हमले में भारी नुकसान पहुंचाया है। लेकिन पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा करके पाकिस्तान और दुनिया को यह संदेश दे दिया है कि पाक की मिसाइलें और ड्रोन्स भारत का बाल भी बांका नहीं कर पाए हैं।

 

  

पीएम मोदी ने PAK के झूठ को बेनकाब किया

 

मालूम हो कि आदमपुर एयरबेस भारतीय वायु सेना का सबसे बड़ा वायु सेना का हवाई अड्डा है। यह एयरबेस पाकिस्तान के निशाने पर था। पाकिस्तानी आर्मी ने दावा करते हुए कहा था कि उन्होंने आदमपुर में तैनात भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और सुखोई फाइटर जेट को ध्वस्त कर दिया था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस पहुंकर पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा और झूठ को बेनकाब कर दिया है। 

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के वे 11 एयरबेस, जिन्हें भारतीय सेना ने कर दिया तबाह

 

मोदी ने एयरबेस से S-400 के साथ फोटो शेयर की

 

प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर एयरबेस दौरे की फोटो 'एक्स' पर शेयर की है। इसमें से एक फोटो में सुखोई लड़ाकू विमान दिखाई दे रहा है तो दूसरी फोटो में मोदी के पीछे शक्तिशाली S-400 एयर डिफेंस सिस्टम दिख रहा है। इस दौरान मोदी जवानों को सल्यूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

 

वहीं, भारतीय सेना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी ड्रोंन और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया और कहा कि S-400 एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित है। पाकिस्तान के दावे को खारिज करते हुए सेना ने झूठा दुष्प्रचार बताया है।