गोवा में अपने लिए उम्मीदें देख रही आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। निकाय चुनाव में लगे झटकों से अभी तक पार्टी उबरी भी नहीं थी कि AAP गोवा के पूर्व अध्यक्ष अमित पालेकर और कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए श्रीकृष्ण परब समेत 5 नेताओं ने पार्टी से ही इस्तीफा दे दिया है। अमित पालेकर ने आरोप लगाए हैं कि फैसले चर्चा करके लिए जाने के बजाय ऊपर से थोपे जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया जाना उनके लिए स्वीकार्य नहीं था क्योंकि उन्होंने पार्टी के लिए कई त्याग किए और अपना प्रोफेशनल करियर तक छोड़ दिया।

 

दिसंबर 2025 में हुए निकाय चुनाव में गोवा जिला पंचायत की कुल 40 सीटों में से AAP को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी। AAP के लिए यह झटका इसलिए था क्योंकि पूर्व सीएम आतिशी को गोवा का प्रभारी बनाया गया था और अरविंद केजरीवाल खुद भी जिला पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करने गोवा गए थे। AAP ने इन नतीजों के बाद अमित पालेकर को अध्यक्ष पद से हटा दिया था और उस समय तक संगठन सचिव (गोवा) श्रीकृष्ण परब को कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया था। 

 

यह भी पढ़ें- केरल के 'हिंदूवादी नेता' वेल्लापल्ली नतेसन के लिए LDF में क्यों हो रहा टकराव?

क्यों दिया इस्तीफा?

 

अब अमित पालेकर के साथ-साथ श्रीकृष्ण परब ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे में अमित पालेकर ने लिखा है, 'मैं वैकल्पिक राजनीति के विचार में भरोसा करके पार्टी में आया था लेकिन समय के साथ इन आदर्शों पर भरोसा करना मुश्किल होने लगा। पार्टी में फैसले आपसी सलाह और चर्चा से लिए जाने के बजाय ऊपर से थोपे जाने लगें तो इससे एक आदमी नहीं संस्था ही कमजोर होती है। मैं पार्टी के प्रति आभारी हूं कि मुझे  मौका मिला। मैंने अपनी क्षमता के हिसाब से हमेशा बेहतर काम ही किया और पार्टी के हित में काम किया। मैंने यह फैसला बहुत सोच विचार के बाद लिया।'

 

 

 

 

अमित पालेकर ने जिला पंचायत चुनाव के नतीजों के बारे में कहा है, 'मेरी विधानसभा में AAP दूसरे नंबर पर थी। अगर हम इसे न भी देखें तो पार्टी के प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी मेरे कंदों पर डाल दी गई और जिस तरह से पार्टी ने मुझे हटाया, वह मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ। मेरा मानना है कि पार्टी के प्रदर्शन की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ और राष्ट्रीय नेताओं की भी बनती है। बिना किसी चर्चा के मुझे जिम्मेदार बता देना, मुझे लिए स्वीकार्य नहीं है।'

यह भी पढ़ें- अन्नामलाई, नैनार के अलावा तमिलनाडु में बीजेपी के खेवनहार कौन हैं?

 

बता दें कि 2021 में अमित पालेकर AAP में शामिल हुए थे और सेंट क्रूज विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़े थे। वह तीसरे नंबर पर रहे थे। इससे पहले राहुल म्हाब्रे AAP गोवा के अध्यक्ष हुआ करते थे। 31 मार्च 2022 को उन्होंने सभी पदों और AAP की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उनसे पहले एल्विस गोम्स भी गोवा AAP के अध्यक्ष रहे और पार्टी छोड़कर चले गए।