केंद्र की सत्ता पर 11 साल से काबिज बीजेपी को 2023-24 में 87 फीसदी ज्यादा चंदा मिला। ये जानकारी चुनाव आयोग में दाखिल बीजेपी की ऑडिट रिपोर्ट में सामने आई है। इसमें बताया गया है कि 2023-24 में बीजेपी को 3,967.14 करोड़ रुपये का चंदा मिला था। इस दौरान इलेक्टोरल बॉन्ड से मिलने वाला चंदा आधे से भी कम हो गया। हालांकि, पिछले साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया था।
बीजेपी ने कितना कमाया, कितना खर्च किया?
चुनाव आयोग में दाखिल ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 में बीजेपी ने कुल 4,340.47 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस हिसाब से देखा जाए तो 2023-24 में बीजेपी को हर दिन औसतन 12 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इससे पहले 2022-23 में बीजेपी ने 2,361 करोड़ रुपये कमाए थे।
ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी की हुई कुल 4,340.47 करोड़ रुपये की कमाई में से 3,967.14 करोड़ यानी लगभग 91 फीसदी कमाई चंदे से हुई है। 2.71 करोड़ रुपये मेंबरशिप फीस और 368.65 करोड़ बैंकों में जमा पैसे से मिले ब्याज से हुई है। रिपोर्ट से पता चला है कि बीजेपी को 1,685.62 करोड़ रुपये इलेक्टोरल बॉन्ड से मिले हैं। यानी बीजेपी के कुल चंदे में इलेक्टोरल बॉन्ड की हिस्सेदारी 43% है। इससे पहले 2022-23 में बीजेपी को 1,294.14 करोड़ रुपये इलेक्टोरल बॉन्ड से मिले थे।
ये भी पढ़ें-- कहां से कमाई, कहां होता है खर्च? राजनीतिक पार्टियों का हिसाब-किताब
पिछले साल लोकसभा चुनाव भी था तो जाहिर है कि चुनावी खर्च भी काफी बढ़ा होगा। बीजेपी ने ऑडिट रिपोर्ट में बताया है कि उसने 2023-24 में 1,754 करोड़ रुपये चुनाव पर खर्च किए हैं। इसमें से 591.39 करोड़ रुपये सिर्फ विज्ञापन और प्रचार पर खर्च हुए हैं।
कांग्रेस का क्या रहा हिसाब-किताब?
कांग्रेस ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट में बताया है कि उसे 2023-24 में कुल 1,225.11 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। इसमें से 1,129.66 करोड़ रुपये चंदे से आए थे। 2022-23 की तुलना में 2023-24 में उसे मिलने वाले चंदे में 320 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2022-23 में कांग्रेस को 268.62 करोड़ रुपये का चंदा मिला था। 2023-24 में कांग्रेस ने 1,025.24 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसमें से 619.67 करोड़ चुनावों पर खर्च हुआ था।