असम विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक नूरुल हुदा ने विधानसभा में उपाध्यक्ष नुमाल मोमिन पर हमला किया। 

 

असम सरकार में मंत्री पीयूष हजारिका सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि कांग्रेस विधायक नूरुल हुदा ने शारीरिक रूप से उपाध्यक्ष डॉ. नूमल मोमिन पर शारीरिक रूप से हमला किया। इसकी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह विधानसभा और संविधान की अवमानना है।

 

उन्होंने असम विधानसभा को पवित्र स्थान बताते हुए इस तरह के व्यवहार को अस्वीकार्य बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार असम और भारत के मूल्यों के खिलाफ है।

 

यह भी पढ़ें-- सौरभ के पैसे से साहिल-मुस्कान करते थे IPL सट्टेबाजी? रिपोर्ट में दावा

 

'दर्ज करें FIR'

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्व सरमा ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि अगर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के साथ कांग्रेस पार्टी इस तरह का व्यवहार कर सकती है तो अगर सत्ता में आ गई तो आम लोगों के साथ क्या करेगी?

 

प्रश्नकाल के बीच में सीएम सरमा ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि चूंकि यह घटना सदन के बाहर हुई है इसलिए नूरुल हुदा के खिलाफ वह एफआईआर करें और फिर पुलिस इस मामले की जांच करेगी।

 

 

क्या है कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस का कहना है कि उनके विधायक बीजेपी विधायक रूप ज्योति कुर्मी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए काले कपड़े पहनकर असम विधानसभा पहुंचे थे क्योंकि उनके अनुसार बीजेपी विधायक रुप ज्योति ने पिछले सप्ताह कांग्रेस विधायकों के साथ गाली-गलौज की थी और उन पर शारीरिक रूप से हमला करने की कोशिश की थी।

 

वहीं इस मामले में कांग्रेस ने कहा है कि पुलिस केस दर्ज करने के बजाय मामले की जांच के लिए सदन की समिति बनाई जाए। इसके बाद कांग्रेस, एआईयूडीएफ और सीपीआई(एम) के विधायकों ने सदन के वेल में जाकर पूरे मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

 

 

यह भी पढ़ें-- 'बुलडोजर, कुर्की, वसूली,' नागपुर में दंगाइयों से पाई-पाई वसूलेगी सरकार

 

बाएं हाथ में लगी चोट

सत्ता पक्ष के मुताबिक नुमाल पर हुए इस हमले की वजह से उनके बाएं हाथ में चोट आई। नुमाल जब दोबारा विधानसभा में लौट के आए तो उनके हाथ में सफेद रंग की पट्टी दिखी।  डिप्टी स्पीकर ने बताया, 'कांग्रेस विधायक नूरुल हुदा और वाजेद अली को काले ड्रेस पहनकर विधानसभा में आने से मना करने पर उन्होंने हाथापाई की जिससे चोट लग गई।'

 

उन्होंने कहा कि वे पिछले 9 साल से विधायक हैं और 4 साल से विधानसभा उपाध्यक्ष हैं लेकिन इस तरह की घटना उन्होंने कभी नहीं देखी। 

 

कौन हैं नूरुल हुदा

नूरुल हुदा असम के रुपोहिहाट विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने इसी सीट से जीत हासिल की थी।  पिछले विधानसभा में जब माना जा रहा था कि बीजेपी की लहर है तब भी नूरुल ने जीत दर्ज की थी।