logo

ट्रेंडिंग:

सौरभ के पैसे से साहिल-मुस्कान करते थे IPL सट्टेबाजी? रिपोर्ट में दावा

सौरभ हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे है। अब पुलिस ने बताया कि साहिल सट्टेबाजी करता था और जीते हुए पैसे से मुस्कान के साथ घूमता था।

Muskan and shahil latest update

मुस्कान और साहिल, Photo Credit: PTI

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ कुमार हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। इस दर्दनाक वारदात को पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर अंजाम दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है जिसके बाद कई बड़े खुलासे हो रहे है।

 

पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि साहिल मृतक सौरभ के पैसे का इस्तेमाल जुआ खेलने में करता था। वह क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाता था और जीत की रकम का इस्तेमाल खुद और सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी पर करता था। 

 

यह भी पढ़ें: मेरठ केस: साथ रहने और नशे की मांग, जेल में कैसे हैं मुस्कान और साहिल

साहिल करता था सट्टेबाजी!

सूत्रों के अनुसार, साहिल ने सट्टेबाजों में जीते हुए पैसे का इस्तेमाल मुस्कान के साथ ऋषिकेश और देहरादून घूमने पर खर्च कर दिए थे। साहिल के पड़ोसियों ने यह भी दावा किया कि उसके पास कोई परमानेंट नौकरी नहीं थी और उसकी ज्यादातर कमाई जुए से आती थी। 

साहिल आईपीएल मैचों पर लगाता था सट्टा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और अपनी बेटी के खर्चे के लिए करीब 1 लाख रुपये भेजता था। जब भी यह पैसे मुस्कान के अकाउंट में ट्रांसफर होते, तो वह साहिल को बता देती, जो फिर उस पैसे का इस्तेमाल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने में करता था। पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि साहिल सालों से आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहा था और गिरफ्तारी से पहले वह आने वाले सीजन पर और भी पैसे लगाने की तैयारी कर रहा था।

 

यह भी पढ़ें: मेरठ मर्डर केस: कैब ड्राइवर ने बताया हिमाचल ट्रिप पर क्या क्या हुआ?

सौरभ ने 1 लाख रुपये किए थे ट्रांसफर

एसपी आयुष विक्रम सिंह ने कहा, 'लंदन में काम करने के दौरान, सौरभ अक्सर मुस्कान को उसके खर्च के लिए पैसे भेजता था। अपनी हत्या से ठीक पहले, उसने मुस्कान के अकाउंट में 1 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे।' अधिकारी ने कहा कि पुलिस अब साहिल की जुआ गतिविधियों की आगे जांच कर रही है और रिमांड के दौरान अपनी जांच में इन चीजों को भी शामिल करेगी। हत्या की साजिश खुद साहिल और मुस्कान से पूछताछ के बाद सामने आई, जिन्होंने पिछले साल नवंबर की शुरुआत में सौरभ की हत्या की योजना बनाने की बात कबूल की। ​​

 

पुलिस ने इस मामले से जुड़े 9 लोगों की पहचान की है, जिनमें 4 दुकानदार, एक डॉक्टप, एक केमिस्ट, एक कैब ड्राइवर, एक किराएदार और एक खाताधारक शामिल है, जिसने पैसे ट्रांसफर किए हैं। अब तक मेरठ पुलिस ने इनमें से सात संदिग्धों से पूछताछ की है। एसपी सिंह ने पुष्टि की कि आगे की जानकारी हासिल करने के लिए इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: 'प्री-प्लान्ड अटैक, छावा और बवाल', नागपुर हिंसा पर क्या बोले फडणवीस

सौरभ की मां ने पीएम मोदी और सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई

सौरभ राजपूत की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से घटना की गहन जांच करने और दोषियों को मौत की सजा देने की अपील की है। राजपूत की मां ने यह भी मांग की कि वह अपनी पोती की कस्टडी लेना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें उसकी सुरक्षा का डर है।

 

राजपूत की मां रेणु देवी ने शनिवार को कहा, 'मुझे न्याय चाहिए। मैं चाहती हूं कि दोषियों को मौत की सजा मिले। मैं पीएम मोदी और सीएम योगी से अपील करना चाहूंगी कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए और न्याय होना चाहिए। जांच चाहे क्राइम ब्रांच के जरिए हो या सीबीआई के जरिए, मैं हर चीज जानना चाहती हूं और हत्या के पीछे की वजह भी जानना चाहती हूं।'

 

Related Topic:#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap