logo

ट्रेंडिंग:

मेरठ केस: साथ रहने और नशे की मांग, जेल में कैसे हैं मुस्कान और साहिल

साहिल और मुस्कान ने मांग की थी कि दोनों को साथ-साथ रहने दिया जाए। नशा न मिलने की वजह से दोनों को विड्रॉल सिमप्टम्स आ रहे हैं।

sahil and muskan । Photo Credit: PTI

साहिल और मुस्कान। Photo Credit: PTI

मेरठ मर्डर केस में साहिल और मुस्कान दोनों जेल में हैं। दोनों का बैरक करीब 1.5 किलोमीटर दूर है। नशा न मिलने की वजह से दोनों को विड्रॉल सिमप्टम्स आ रहे हैं। दोनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि इनकी हालत और ज्यादा न बिगड़े। 

 

अधिकारी ने कहा कि दोनों ने मांग की थी कि उन्हें पास पास रहने दिया जाए लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया। दोनों के करीबी रिश्तेदार या परिवार के लोग भी अब तक उनसे मिलने नहीं आए हैं.

 

दोनों नशे की मांग कर रहे

अधिकारियों ने बताया कि पति की हत्या की आरोपी मुस्कान इंजेक्शन की मांग कर रही है और साहिल शुक्ला मैरिजुआना के लिए परेशान है।

 

मुस्कान ने ज्यादा कुछ खाया नहीं है और एक कोने में बैठी रहती है। साहिल भी तनाव में दिख रहा है। वे दोनों बैरक संख्या 12 (जो कि आमतौर पर अंडर ट्रायल महिलाओं के लिए है) और बैरक संख्या 18 में कैद किए गए हैं। डॉक्टरों की टीम उन्हें एंटी एडिक्शन दवाएं दे रही है।

 

मेरठ के एसएसपी डॉक्टर विपिन टाडा ने शनिवार को बताया कि वे कोशिश कर रहे हैं कि केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए निपटाया जाए।

 

2019 से ले रहे ड्रग्स

जांच से पता चला है साल 2019 से जब से दोनों मिले हैं तब से ड्रग्स ले रहे हैं। ड्रग्स ही नहीं बल्कि साहिल के कमरे से तमाम तांत्रिक सिंबल भी मिले हैं।

 

सौरभ जो कि हाल ही में अपनी पत्नी मुस्कान का बर्थडे मनाने के लिए यूके से वापस आए थे, उन्हें निर्दयता के साथ मार दिया गया और उनकी बॉ़डी को काटकर एक ड्रम में भरकर उसमें सीमेंट का घोल डाल दिया ताकि उसमें से बदबू न आए।

 

यह सब कुछ रिपोर्ट के मुताबिक 4 मार्च को ब्रह्मपुरी में सौरभ के किराए के मकान में हुआ। उनका सिर काट दिया गया। इसके बाद मुस्कान और साहिल 12 दिनों की छुट्टी पर चले गए।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap