logo

ट्रेंडिंग:

मेरठ मर्डर केस: कैब ड्राइवर ने बताया हिमाचल ट्रिप पर क्या क्या हुआ?

मुस्कान मामले में ड्राइवर ने बताया कि हिमाचल ट्रिप के दौरान मुस्कान रस्तोगी और साहिल ने क्या क्या किया।

Muskan and sahil । Photo Credit: PTI

मुस्कान और साहिल । Photo Credit: PTI

मेरठ के मुस्कान केस में रोजाना नए नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में उस कैब ड्राइवर का भी बयान आया है जिसकी सर्विस मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल ने हिमाचल ट्रिप के दौरान ली थी।

 

उस ड्राइवर ने कथित तौर पर इसके बारे में सबकुछ बताया है। ड्राइवर अजब सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके व्यवहार से ऐसा लग ही नहीं रहा था कि उन्होंने किसी की हत्या की हो।

 

यह भी पढ़ें: नागपुर हिंसा की एक-एक बात जो आप जानना चाहते हैं

 

मां का सिर्फ दो बार आया फोन
ड्राइवर ने बताया कि शिमला और मनाली की पूरी यात्रा के दौरान मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला (दोनों 27 साल के) ने एक-दूसरे से बमुश्किल ही बात की। यात्रा के दौरान मुस्कान को उसकी मां की तरफ से सिर्फ़ दो बार फ़ोन आया। 

 

अजब सिंह ने यह भी खुलासा किया कि साहिल हर दिन दो बोतल शराब पीता था और मुस्कान हिमाचल प्रदेश पहुंचने के बाद शामली से लाई गई बीयर की तीन कैन पीती थी। उन्होंने कहा कि दोनों ने होली का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया।

 

15 दिन के लिए गए थे हिमाचल

सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल ने 4 मार्च को स्विफ्ट डिजायर बुक की और शिमला और मनाली की 15 दिन की यात्रा पर निकल पड़े।

 

ड्राइवर ने मुस्कान का एक ऑडियो मैसेज भी सार्वजनिक किया। शिमला टूर के दौरान जब वे दोनों एक होटल में ठहरे थे तो मुस्कान ने व्हाट्सएप पर मैसेज करके ड्राइवर से साहिल के जन्मदिन पर केक मंगवाया था, जिसमें उससे कहा गया था कि वह कॉल न करे बल्कि सिर्फ मैसेज करके बताए कि केक आ गया है।

 

शिमला और मनाली रुके थे

कैब को 15 दिनों के लिए 54,000 रुपये में बुक किया गया था। ड्राइवर ने यह भी दावा किया कि उसे किसी भी तरह की गड़बड़ी के बारे में पता नहीं था; वे सिर्फ शिमला और मनाली में रुके थे। उसने कहा कि साहिल हर शाम एक या दो बोतल शराब खरीदकर नशे में धुत हो जाता था, और उसे इस बात का अहसास नहीं था कि मुस्कान भी शराब पीती है, जब तक कि उसने उसे रास्ते में शराब खरीदकर मेरठ वापस जाते समय नशे में धुत नहीं देखा।

 

यह भी पढ़ें: औरंगजेब मकबरा विवाद: नागपुर में भड़की हिंसा; पथराव, वाहनों को लगाई आग

 

मुस्कान ने ड्राइवर को एक ऑडियो मैसेज भेजा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उसने कहा: 'भैया, प्लीज मेरे लिए कहीं से एक केक ले आओ। मुझे फ़ोन मत करना - बस मुझे मैसेज करके बता देना कि तुम्हारे पास केक है। केक हमारे कमरे में लाना और कहना, 'यह मेरा सामान है, इसे रखो; मैं इसे कल सुबह ले जाऊंगी।' बस इतना ही करना है।'

 

इस जोड़े का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कथित तौर पर मुस्कान और साहिल होली पार्टी में शामिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, हम इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करते हैं।

 

वीडियो हुआ था जारी

होली पार्टी के एक वीडियो में मुस्कान और साहिल मुस्कुराते हुए और साथ में म्यूजिक का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य क्लिप में मुस्कान को कसोल में साहिल का जन्मदिन मनाते हुए दिखाया गया है, जहां वह उसे केक खिलाती है फिर किस करती है।

 

यह भी पढ़ें: 'प्री-प्लान्ड अटैक, छावा और बवाल', नागपुर हिंसा पर क्या बोले फडणवीस

 

पुलिस के अनुसार मुस्कान और उसके दोस्त साहिल ने 4 मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कबूल की है। इसके बाद दोनों ने उसकी लाश को काटकर एक ड्रम में डाल दिया और उसमें सीमेंट का घोल डाल दिया। दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap