दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने बीजेपी सरकार पर 'झूठे वादे' करने का आरोप लगाया है। चिट्ठी में आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से मिलने का समय भी मांगा है। 


आतिशी ने ये चिट्ठी इसलिए लिखी है, क्योंकि नई बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने वाली योजना का प्रस्ताव पास नहीं हुआ। इसे लेकर ही आतिशी ने रेखा सरकार पर 'दिल्ली की महिलाओं को धोखा' देने का आरोप लगाया है।

 

यह भी पढ़ें-- 'शीशमहल' बनेगा म्यूजियम! फिर कहां रहेंगी नई CM रेखा गुप्ता?

क्या बोलीं आतिशी?

सीएम रेखा को भेजी चिट्ठी में आतिशी ने मुख्यमंत्री चुने जाने पर उन्हें बधाई दी। आतिशी ने आगे लिखा, 'बीजेपी नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 जनवरी 2025 को चुनावी रैली में दिल्ली की माताओं और बहनों से वादा किया था कि बीजेपी सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं को 2,500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को पास किया जाएगा।'

 


उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा की बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग 20 फरवरी को हुई थी लेकिन इस योजना को पास नहीं किया गया। उन्होंने कहा, 'दिल्ली की माताओं और बहनों ने मोदी जी की गारंटी पर भरोसा किया था लेकिन अब वो ठगा हुआ महसूस कर रही हैं।' 

 

यह भी पढ़ें-- दिल्ली की महिला CM से BJP को देश में क्या फायदा होगा? समझिए

बीजेपी पर हमलावर है आम आदमी पार्टी

दिल्ली में बीजेपी ने महिलाओं को 2,500 रुपये हर महीने देने का वादा किया था। इसे लेकर अब विपक्ष की भूमिका निभा रही आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई है। सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी पीएम मोदी की रैली के वीडियो साझा कर योजना पर सवाल खड़े कर रही है।


शुक्रवार को आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर वादा तोड़ने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, 'पहली कैबिनेट मीटिंग में ही 2,500 रुपये महीने की स्कीम को पास करने का वादा तोड़ दिया।'

 


आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी एक वीडियो साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'झूठा है तेरा वादा, वादा तेरा वादा। कल पहली कैबिनेट तो हो गई, मगर महिलाओं के लिए 2,500 रुपये की योजना नहीं आई।'

 

यह भी पढ़ें-- कभी सस्पेंड हुए, कभी मार्शलों ने निकाला, अब विजेंद्र गुप्ता बने स्पीकर

कब मिलेंगे महिलाओं को पैसे?

बीजेपी ने महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने का वादा किया था। पहली कैबिनेट मीटिंग में महिला समृद्धि योजना को लेकर कोई फैसला तो नहीं हुआ लेकिन इस पर चर्चा जरूर हुई। सीएम रेखा ने बताया कि इस पर आगे चर्चा की जरूरत है, क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था किए योजना लागू नहीं हो सकती। हालांकि, शपथ से पहले रेखा गुप्ता ने दावा किया था कि 8 मार्च तक महिलाओं के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे।

पहली कैबिनेट मीटिंग में क्या हुआ था?

20 फरवरी को रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उस दिन शाम को उन्होंने पहली कैबिनेट मीटिंग की। बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट में दो बड़े फैसले लिए गए। पहला- आयुष्मान भारत योजना को लेकर और दूसरा- CAG रिपोर्ट्स को लेकर।

 


सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि विधानसभा के पहले ही सत्र में CAG की 14 रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा। दावा है कि केजरीवाल सरकार ने इन रिपोर्ट्स को पेश नहीं होने दिया था।


मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में भी अब केंद्र सरकार की योजना लागू होगी। इसके तहत हेल्थ इंश्योरेंस के लिए दिल्ली सरकार 5 लाख और केंद्र सरकार 5 लाख रुपये देगी। यानी कुल मिलाकर 10 लाख रुपये तक का इलाज फ्री हो सकेगा।