दिल्ली में सीएम पद की शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता ने गुरुवार शाम को कैबिनेट की मीटिंग ली। इस मीटिंग में तमाम मुद्दों पर बात होने के साथ ही मंत्रियों को उनके पोर्टफोलियो यानी विभागों का बंटवारा भी किया गया।
शपथ ग्रहण के बाद से ही उन्होंने बिना समय गंवाए काम करना शुरू कर दिया है और मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के साथ ही 'विकसित भारत' के मिशन पर लग गई हैं।
रेखा गुप्ता ने खुद के पास वित्त, राजस्व और महिला एवं बाल विकास अपने पास रखा है। वहीं प्रवेश वर्मा को पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, जल एवं गुरुद्वारा इलेक्शन विभाग दिया गया है।
यह भी पढ़ें- 40 सीटों वाले गोवा में 12 लेकिन दिल्ली में 7 मंत्री ही क्यों? समझें
यहां पूरी लिस्ट नीचे दी जा रही है-
विभागों की लिस्ट
रेखा गुप्ता- वित्त, प्लानिंग, जीएडी, डब्ल्यूसीडी, सर्विसेज, राजस्व, भूमि एवं भवन, आई एंड पीआर, विजिलेंस, एआर, अन्य वे सारे डिपार्टमेंट जो किसी अन्य मंत्री को नहीं दिए गए हैं।
प्रवेश साहिब सिंह - पीडब्ल्यूडी, विधायी मामले, आई एंड एफसी, जल, गुरुद्वारा इलेक्शन
आशीष सूद- गृह, ऊर्जा, नगर विकास, उच्च शिक्षा, ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन,
मनजिंदर सिंह सिरसा- फूड एंड सप्लाई, वन एवं पर्यावरण, उद्योग
रविंदर सिंह- सामाजिक न्याय, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, सहकारिता, चुनाव
कपिल मिश्रा- कानून एवं न्याय, श्रम विभाग, रोजगार विभाग, विकास, कला एवं संस्कृति, भाषा विभाग, पर्यटन विभाग
पंकज कुमार सिंह- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन, सूचना तकनीक
यमुना आरती के बाद हुई मीटिंग
अपने मंत्रियों के साथ रेखा गुप्ता ने कैबिनेट मीटिंग के पहले यमुना की आरती की थी। दिल्ली की सीएम का स्पष्ट संदेश है कि चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों को पूरा किया जाएगा और शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर और वेलफेयर सिस्टम बेहतर बनाया जाएगा। चार्ज संभालने के बाद अपने पहले भाषण में ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि विकसित दिल्ली के लिए बीजेपी के एजेंडा को पूरा करने में किसी भी प्रकार की कोई देरी नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः नेटवर्थ, राजनीतिक सफर, दिल्ली की अगली CM रेखा गुप्ता के बारे में सबकुछ