वक्फ कानून को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तेवर लगातार तीखे बने हुए हैं। मंगलवार को वक्फ कानून लागू होने पर मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि अल्पसंख्यको को गुमराह होने की जरूरत नहीं है और न ही किसी तरह के उकसावे में आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बंगाल में वक्फ ऐक्ट को लागू नहीं किया जाएगा।
कोलकाता में नवकार महामंत्र दिवस के मौके पर ममता ने कहा कि वह अल्पसंख्यकों के अधिकारों और उनकी संपत्तियों की रक्षा करेंगी। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि वक्फ प्रॉपर्टी के मुद्दे से आप काफी पीड़ा में हैं, लेकिन विश्वास रखिए कि बंगाल में बांटो और राज करो की नीति नहीं चलेगी। याद रखो दीदी आपकी और आपके संपत्तियों की रक्षा करेगी। आपको जियो और जीने दो का संदेश देना चाहिए। यह हमारी ड्यूटी है कि बंगाल में रहने वाले हर व्यक्ति की रक्षा हो।'
यह भी पढ़ेंः वक्फ बिल: समर्थन पर घर में लगाई आग, विरोध पर नजरबंद कर दिया
राजनीतिक जाल में न फंसें
ममता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राजनीतिक जाल में न फंसें। अगर कोई आपको राजनीतिक रूप से लामबंद करने की कोशिश करता है तो ऐसा न करिए। अगर हम साथ रहते हैं, तो हम दुनिया जीत सकते हैं। बांग्लादेश की स्थिति देखिए अभी वक्फ कानून को पारित नहीं किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘भले ही आप मुझे गोली मार दें लेकिन बंगाल में कोई बंटवारा नहीं होगा, जियो और जीने दो।’
इससे पहले ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जुमला पार्टी होने का आरोप लगाते हुए देश का बांटने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, 'जुमला पार्टी का एकमात्र एजेंडा देश को बांटना है। पहले संविधान का सम्मान करना सीखिए और इसके बाद किसी के अधिकार छीनिए।'
मुर्शिदाबाद में भड़की थी हिंसा
मंगलवार को इस ऐक्ट के लागू होने के बाद से ही बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए थे। इस दौरान भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव किया और वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट की सुविधा को बंद कर दिया।
इसके बाद क्या था बीजेपी के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पुलिस की मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति देखिए। पश्चिम बंगाल की पुलिस हिंसक इस्लामिक भीड़ से निपटने की कोशिश कर रही है।'
उन्होंने आरोप लगाया कि भीड़ ने संविधान को खारिज करते हुए ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की।
यह भी पढ़ेंः 'जरूरत पड़ी तो जेल भी जाऊंगी', SC के फैसले के बाद ममता बनर्जी का ऐलान
क्या है वक्फ कानून
वक्फ ऐक्ट, 2025 वक्फ की संपत्तियों के मैनेजमेंट से संबंधित है। इसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं जिसके जरिए कथित तौर पर वक्फ द्वारा संपत्तियों पर किए गए गलत दावों की पहचान की जा सके। इसके अलावा इसमें कई ऐसे भी प्रावधान किए गए थे जो कि विपक्ष को और मुस्लिम समुदाय के एक वर्ग को नागवार गुजर रहा था। इसी बात को लेकर वक्फ का विरोध हो रहा है।