सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को रेप के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को उनके घर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, राकेश राठौर इलाहाबाद हाई कोर्ट से अपनी अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान कोतवाली नगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

 

पुलिस के मुताबिक, सांसद राठौर को न्यायिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ इसी महीने 15 जनवरी को एक महिला से शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

 

शादी का झांसा देकर कई बार रेप 

 

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सांसद ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया है। सूत्रों के मुताबिक, महिला ने शिकायत में कहा है कि राठौर पिछले चार साल से उससे शादी करने और उसे राजनीतिक करियर बनाने का झांसा देकर उससे दुष्कर्म कर रहे थे। 

 

क्या बोले राकेश राठौर?

वहीं, सांसद राकेश राठौर ने अपनी गिरफ्तारी के बाद कहा कि 'हाईकोर्ट ने मुझे निचली अदालत में पेश होने और कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है। इसलिए, मैं इस संबंध में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि मुझे जनता की अदालत और कानून की अदालत में न्याय मिलेगा। मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए इस पर बोलना उचित नहीं होगा।

 

हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली

 

इस मामले में स्थानीय कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद सांसद राकेश राठौर ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का रुख किया था मगर वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली। उसके बाद इस मामले में उनकी गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया था।

 

इससे पहले बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें सरेंडर करने को कहा था। बता दें कि कांग्रेस में शामिल होने से पहले राकेश राठौर ने सीतापुर से बीजेपी के दो बार के विधायक रह चुके हैं। इससे पहले वह बहुजन समाज पार्टी में थे।