प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। वह सीवान में कई उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। उनके बिहार पहुंचने से पहले ही बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने 12 सवाल पूछ लिए हैं। तेजस्वी यादव ने अपने X पोस्ट में लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी आज अपने भाषण में इन सवालों के जवाब जरूर देंगे। तेजस्वी ने बहुचर्चित 'जमाई आयोग' का भी जिक्र किया है और तंज कसा है कि पीएम मोदी आज फिर से झूठ और जुमलों की बारिश करने आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी अगर अपने पूर्व के भाषणों और वादों का विश्लेषण करें तो वह शर्म के मारे खुद से ही बात नहीं कर पाएंगे।

 

पीएम मोदी आज सीवान के जसौली में जनसभा करेंगे और बिहार को लगभग 6 हजार करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें बिहार को मिलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन और एक नई रेल लाइन भी शामिल है। इसी साल बिहार में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं, ऐसे में इन कार्यक्रमों को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पिछले 3 हफ्ते में पीएम मोदी दूसरी बार बिहार जा रहे हैं। 29 मई को वह पटना और बिक्रमगंज के दौरे पर गए थे और कई योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया था। अब एक बार फिर से वह बिहार जा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- 'ठाकरे ब्रांड को खत्म करने की कोशिश की तो BJP को खत्म करेंगे'- उद्धव

 

तेजस्वी ने क्या-क्या पूछा? 

 

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाए हैं कि पीएम मोदी 200 से ज्यादा रैलियों में कई झूठे वादे कर चुके हैं। उन्होंने सवाल पूछा है कि लगातार 20 साल से बिहार में 11 साल से केंद्र में NDA की डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद तमाम मानकों में बिहार की सबसे फिसड्डी राज्य क्यों है? तेजस्वी ने लालू यादव के रेलमंत्री कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाकर पूछा है कि क्या पीएम मोदी जनता को इसके बारे में बताएंगे?

 

यह भी पढ़ें- कौन हैं UAPA के आरोपी सुधाकर? जिनके बीजेपी में शामिल होने पर मचा बवाल

 

तेजस्वी ने पूछा है कि क्या पीएम मोदी बिहार के लोगों को यह बताएंगे कि NDA के 20 वर्ष के शासनकाल में बिहार में 65 हजार से ज्यादा लोगों की हत्याएं हुई हैं और 25 हजार लड़कियों के साथ बलात्कार हुए हैं? रोचक बात है कि RJD के पूर्व शासनकाल को NDA और उसके सहयोगी दल 'जंगलराज' का दर्जा देते रहे हैं, अब तेजस्वी यादव ने NDA के शासनकाल को 'राक्षसराज' का दर्जा देना शुरू कर दिया है।

 

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सेहत पर भी बोलने की चुनौती पीएम मोदी को दी है। उन्होंने लिखा है, 'क्या आप देशवासियों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अचेत अवस्था की जानकारी देंगे जैसे कि आप ओडिशा के तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बारे में बताते थे? क्या आज की रैली में आप 𝐍𝐃𝐀 (नेशनल दामाद आयोग) में मनोनीत गठबंधन के जमाइयों को सम्मानित करेंगे?'

 

PM मोदी का बिहार दौरा

 

पीएम मोदी आज कुल 22 परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे। इनकी कुल लागत 5736 करोड़ रुपये है। इसमें 56,666 लाभार्थियों को शहरी आवाज योजना की पहली किस्त, 6684 गरीबों को मकान की चाबी, पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन और वैशाली और देवरिया के बीच नई रेलवे लाइन का उद्घाटन प्रमुख है।

 

इसके अलावा, दीघा STP और सीवरेज नेटवर्क, कंकड़बाग STP और सीवरेज नेटवर्ट के साथ-साथ मोकामा, फतुहा, बेगूसराय और बख्तियारपुर में STP का उद्घाटन किया जाना है। कई अन्य जिलों में STP और जलापूर्ति से संबंधित प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया जाएगा।