बिहार में विधानसभा के चुनाव इसी साल होने हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की अगुवाई में महागठबंधन एक बार फिर से नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) की अगुवाई वाले गठबंधन को चुनौती देने की तैयारी कर रहा है। इस बीच आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक रोचक बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि उन्हें सरकार नहीं बनानी, उन्हें तो बिहार को बनाने का काम करना है। सोमवार को बिहार के मोतिहारी में दिया गया तेजस्वी यादव का यह बयान अब वायरल हो गया है और इसको लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं।

 

मोतिहारी की इस जनसभा में तेजस्वी यादव ने मौजूदा नीतीश सरकार को जमकर कोसा और कई सवाल भी पूछे। तेजस्वी यादव ने कहा कि इसीलिए सरकार 15 साल का ही लाइसेंस देती है क्योंकि उसके बाद गाड़ी सही से चल नहीं पाती है। उन्होंने पटना में अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा भी उठाया और कहा कि बिहार को यह लाठीचार्ज वाली सरकार नहीं चाहिए। तेजस्वी यादव ने तंज सकते हुए कहा कि 15 साल के बाद गाड़ी खटारा हो जाती है और धुआं छोड़ने लगती है और रास्ते में खराब होकर आपको फंसा सकती है।

 

यह भी पढ़ें- वैज्ञानिक सुब्बन्ना अय्यप्पन की मौत, लापता थे, कावेरी नदी में लाश मिली

पलायन के मुद्दे को उठा रहे तेजस्वी

 

तेजस्वी यादव ने इस सभा में कहा, 'सरकार नहीं बनाना है हमको, बिहार को बनाने का काम करना है। बिहार तभी बनेगा जब नौजवानों के हाथ में काम होगा, जब गरीबी खत्म होगी, जब पलायन होगी, शुगर मिल चालू होगी, जब कारखाने लगेंगे, लोगों को कहीं जाना नहीं पड़ेगा, बिहार में लोग आएंगे, ऐसी व्यवस्था हो ताकि बिहार हमारा तरक्की करे। चाहे किसान हो या कोई हो।'

 

 

आगे उन्होंने इशारों ही इशारों में नीतीश सरकार के कार्यकाल पर तंज कसते हुए कहा, 'एक ही खेत में एक ही ब्रांड का बीज 20 साल तक रोपिएगा तो जमीन भी खराब हो जाएगी और फसल भी नहीं आएगी। अब समय आ गया है, खेत में नए ब्रांड का नया बीज रोपने का ताकि फसलें भी अच्छी हों और आने वाली नस्लों का भविष्य भी बेहतर हो। खटारा गाड़ी आप लोग जानते हैं, कितना साल तक सरकार गाड़ी चलाने का अनुमति देता है? 15 साल के बाद काहे अनुमति नहीं देता है? खटारा हो जाता है, यानी धुआं छोड़ने लगता है। प्रदूषण करता है, बीच रास्ते में खराब हो जाएगा तो आप लोगों को फंसा देगा।'

 

यह भी पढ़ें: गोली नहीं चलेगी, पीछे हटेंगे सैनिक! DGMO की बातचीत में क्या हुआ?

महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी पर जोर

 

उन्होंने आगे कहा, 'जब तक बदलाव नहीं होगा, तब तक इसी तरह से हमारा बिहार पीछे होता रहेगा। सरकार को आप लोगों ने 20 साल मौका दिया। 20 साल में बिहार सबसे गरीब, सबसे ज्यादा बेरोजगारी, सबसे ज्यादा महंगाई, सबसे ज्यादा पलायन, किसान मारा-मारा फिर रहा है। नौजवान मारा-मारा फिर रहा है। पटना चले गए अपने अधिकार के लिए लड़िए तो लाठी खाना पड़ रहा है। न महिला देख रहे हैं, न नौजवान देख रहा है, न युवा देख रहा है, जो अपने अधिकार के लिए लड़ रहा है, लाठी खा रहा है और अपना कपार फोड़वाकर आ रहा है। हमें ये लाठी-डंडा वाली सरकार नहीं चाहिए। हमें जनता की सरकार चाहिए, गरीबों की सरकार चाहिए जो गरीब जनता के लिए काम करे।'