मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैंसर अस्पताल का शिलन्यास किया और यहां स्थित बालाजी मंदिर में पूजा की। बता दें कि बागेश्वर धाम प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जिसे भगवान बालाजी अर्थात हनुमान जी को समर्पित पवित्र धाम है।
बागेश्वर धाम की प्राचीन मान्यता
ऐसा माना जाता है कि बागेश्वर धाम प्राचीन काल से ही एक सिद्ध स्थल रहा है। यहां कई तपस्वी, ऋषि-मुनि और भक्तों की साधना कर चुके हैं। किंवदंतियों के अनुसार, यह स्थान प्राचीन काल से भगवान हनुमान जी की उपासना के लिए पवित्र धाम माना जाता है। मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, और उनकी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें: महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग: जहां महाकाल का आभूषण है भस्म
धाम का मुख्य आकर्षण बालाजी महाराज का दिव्य मंदिर है, जहां लाखों भक्त अपनी समस्याओं का समाधान पाने के लिए आते हैं। ऐसा कहा जाता है कि यहां श्रद्धापूर्वक प्रार्थना करने वाले भक्तों की हर परेशानी का निवारण स्वयं हनुमान जी करते हैं।
बालाजी मंदिर की पौराणिक कथा
बागेश्वर धाम में स्थित बालाजी मंदिर की कथा अत्यंत प्राचीन और चमत्कारी है। कहा जाता है कि प्राचीन समय में यह स्थान घने जंगलों से घिरा हुआ था। एक साधु यहां तपस्या किया करते थे, जो हनुमान जी के अनन्य भक्त थे। उनकी घोर तपस्या से प्रसन्न होकर हनुमान जी ने उन्हें दर्शन दिए और यह आशीर्वाद दिया कि इस स्थान पर जो भी सच्चे मन से आएगा, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होगी।
इसके बाद, साधु महाराज के निर्देशानुसार यहां बालाजी महाराज की मूर्ति की स्थापना की गई। धीरे-धीरे यह स्थान एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल बन गया और भक्तों की आस्था का केंद्र बन गया। कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से बागेश्वर धाम में अपनी समस्या लेकर आता है, हनुमान जी स्वयं उनकी रक्षा करते हैं और कष्ट दूर कर देते हैं।
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि 2025: रुद्राभिषेक में पंचामृत का उपयोग क्यों? यहां जानें
बागेश्वर धाम कैसे पहुंचें?
बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है और वहां तक पहुंचने के कई मार्ग हैं—
सड़क मार्ग: बागेश्वर धाम सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है। छतरपुर से टैक्सी, बस या निजी वाहन से यहां पहुंचा जा सकता है।
रेल मार्ग: निकटतम रेलवे स्टेशन खजुराहो और छतरपुर हैं, जहां से सड़क मार्ग द्वारा बागेश्वर धाम तक जाया जा सकता है।
हवाई मार्ग: निकटतम हवाई अड्डा खजुराहो है, जहां से सड़क मार्ग द्वारा बागेश्वर धाम तक पहुंचा जा सकता है।
Disclaimer- यहां दी गई सभी जानकारी सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं।