महाकुंभ 2025 के तीसरे प्रमुख स्नान पर्व बसंत पंचमी पर गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी संगम में जहां करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ नगर क्षेत्र पहुंच कर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं के अखाड़ों के साधु-संत और नागा संन्यासियों के अमृत स्नान के दर्शन की भी बड़ी इच्छा रहती है। पूरे राजसी अंदाज में साजों समान के साथ पूरी दिव्यता भव्यता और शक्ति भक्ति से निकली अखाड़ों की अमृत स्नान की शोभा यात्रा का दर्शन वैसे बहुत भाग्यशाली श्रद्धालुओं को ही नसीब होता है।

 

अगर आपके मन में अखाड़े की साधु संतों के भव्य दिव्य अमृत स्नान को देखने उनके धूलि रज को माथे पर लगाने की इच्छा है तो मेला प्रशासन द्वारा जारी अमृत स्नान की समय सारणी को भी जान समझ लें।

क्या है समय सारणी

अखाड़ों के परंपरागत अमृत स्नान की संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी गई है। मेलाधिकारी महाकुम्भ विजय किरन आनंद ने बसंत पंचमी 03 फरवरी को अमृत स्नान का क्रम और समय जारी कर दिया है। जारी पत्र के अनुसार सन्यासी अखाड़ों में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एवं श्री शम्भू पंचायती अटल अखाड़ा सबसे पहले अमृत स्नान करेगा।

 

श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एवं श्री शम्भू पंचायती अटल अखाड़ा अमृत स्नान के लिए शिविर से प्रस्थान का समय प्रातः 04 बजे निर्धारित किया गया है। घाट पर इनका आगमन 05:00 बजे होगा, और स्नान 40 मिनट तक चलेगा। इसके बाद घाट से प्रस्थान 05 बजकर 40 मिनट पर होगा । और 06 बजकर 40 मिनट तक यह अखाड़े अपने शिविर में वापस पहुंचेंगे।

 

श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनंद का क्रम अमृत स्नान के लिए दूसरे दिन होगा। दोनों अखाड़े का शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर, घाट पर इनका आगमन 5 बजकर 50 मिनट पर, घाट से प्रस्थान का समय 6 बजकर 30 मिनट और शिविर में आगमन का समय 7 बजकर 30 मिनट पर निर्धारित है। 

 

इसी प्रकार श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा का शिविर से प्रस्थान का समय 05 बजकर 45 मिनट, घाट पर पहुचने का समय 6 बजकर 45 मिनट, घाट से वापस प्रस्थान का समय 7 बजकर 25 मिनट और अखाड़े के शिविर में आने का समय 8 बजकर 30 मिनट है।

 

यह भी पढे़ंः अखाड़ों से कैसे बाहर निकाले जाते हैं महामंडलेश्वर, क्या है प्रक्रिया?

 

बैरागी अखाड़ों के तहत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 08 बजकर 25 मिनट शिविर से प्रस्थान करेंगे। संगम घाट पर आगमन का समय 09 बजकर 25 मिनट और 30 मिनट के स्नान के बाद 09 बजकर 55 मिनट पर घाट से वापसी हेतु प्रस्थान करेंगे। 10 बजकर 55 मिनट तक ये अखाड़े अपने शिविर में वापस लौट आएंगे। 

 

इसी प्रकार, अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 09 बजकर 05 मिनट पर शिविर से प्रस्थान करेंगे और 10 बजकर 05 मिनट पर घाट पर पहुंचेगे।  स्नान के बाद 10 हजकर 55 मिनट पर घाट से वापस हेतु प्रस्थान करेगें। यह 11 बजकर 55 मिनट तक शिविर लौटेंगे। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 10 बजकर 05 मिनट पर शिविर से प्रस्थान करेंगे और 11 बजकर 05 बजे घाट पर आगमन होगा। 11 बजकर 35 मिनट पर घाट से शिविर में वापसी करेंगे और  12 बजकर 35 मिनट तक शिविर में वापस आ जायेंगे।

 

उदासीन अखाड़ों के तहत श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा सुबह 11:00 बजे शिविर से प्रस्थान करेगा, 12:00 बजे घाट पर आगमन होगा, स्नान करने के बाद 12 बजकर 55 मिनट पर घाट से वापसी तथा दोपहर के एक बजकर 55 मिनट पर शिविर में आगमन करेगा। 

 

इसके अलावा, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण 12 बजकर 05 मिनट पर शिविर से प्रस्थान करेगा, दोपहर 1 बजकर 05 मिनट पर आगमन तथा दोपहर 2 बजकर 05 मिनट पर  घाट से शिविर हेतु वापसी व दोपहर 3 बजकर 05 मिनट पर शिविर में आगमन होगा।

 

श्री पंचायती निर्मल अखाड़े के शिविर से प्रस्थान का समय दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर, घाट पर आगमन 2 बजकर 25 मिनट पर तथा स्नान के उपरान्त घाट से वापसी हेतु प्रस्थान का समय 3 बजकर 05 मिनट पर व शिविर में वापसी 3 बजकर 55 मिनट पर होगा।

 

यह भी पढे़ंः किसे कहा जाता है देवताओं का स्नान? जिसका कुंभ से है खास संबंध