देश में कई ऐसे प्राचीन मंदिर हैं, जिनसे जुड़ी कहानियां लोगों के विश्वास को और मजबूत करती हैं। यहां हर कुछ दूरी पर कोई न कोई पुराना मंदिर मिल जाता है, जो अपनी अलग पहचान और मान्यताओं के लिए जाना जाता है। देश में कुछ मंदिर ऐसे भी हैं, जो खास लोगों के नाम पर बनाए गए हैं, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, अमिताभ बच्चन और सोनू सूद। क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा स्थान भी है, जहां बाइक की पूजा होती है? वह बाइक कोई आम नहीं, बल्कि रॉयल एनफील्ड बुलेट 360 है। आइए जानते हैं यह मंदिर कहां स्थित है और इसकी क्या खासियत है।

 

बुलेट बाबा मंदिर को ओम बन्ना मंदिर भी कहा जाता हैयह राजस्थान के पाली जिले में जोधपुरपाली हाईवे पर चोटिला गांव के पास स्थित हैयहां एक रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक की पूजा की जाती है, जिसकी कहानी साल 1988 में हुए एक सड़क हादसे से जुड़ी हुई है

 

यह भी पढ़ें- Christmas: प्रभु यीशू के जन्मदिन पर जरूर जाएं ये 5 चर्च, मन को मिलेगी शांति

मंदिर का इतिहास

1988 में ओम सिंह राठौड़, जिन्हें ओम बन्ना कहा जाता है, अपनी 350cc रॉयल एनफील्ड बुलेट (नंबर RNJ 7773) से चोटिला जा रहे थे। रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस बाइक को थाने ले गई। लेकिन अगले दिन बाइक अपने आप हादसे वाली जगह पर वापस मिल गई।

 

पुलिस ने बाइक को कई बार वहां से हटाया, मगर हर बार वह फिर उसी स्थान पर पहुंच जाती थी। यहां तक कि पुलिस ने उसका इंजन निकालकर बाइक को लॉक कर दिया, फिर भी वह दोबारा वहीं दिखाई दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसे चमत्कार मानना शुरू कर दिया।

 

यह भी पढ़ें- कोई 126 फीट, तो कोई 18 फीट, भारत के 6 सबसे बड़े शिवलिंगों की कहानी क्या है?

पूजा की परंपराएं और लोकप्रियता

मंदिर में बुलेट बाबा को माला, नारियल और शराब चढ़ाई जाती है। बाइकर्स, ट्रक ड्राइवर और यात्री सुरक्षित यात्रा की मन्नत मांगने आते हैं। लोगों को मानना है कि ओम बन्ना उनकी रक्षा करते हैं। हर साल हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यह मंदिर केवल राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल पर्यटकों को बीच प्रसिद्ध है, खासकर रॉयल एनफील्ड प्रेमियों के बीच। बुलेट आज भी ओम बन्ना के नाम पर रजिस्टर्ड है।

 

नोट: इस खबर में लिखी गई बातें धार्मिक और स्थानीय मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।