वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय फ्रेंचाइजी लीग का खुमार छाया हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL), साउथ अफ्रीका में SA20 और बांग्लादेश में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) चल रही है, तो वहीं भारत में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) जारी है। कुछ ही महीनों बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की शुरुआत होगी। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपनी टी20 लीग - अफगानिस्तान प्रीमियर लीग - शुरू करने जा रही है।

 

ACB ने 2018 में भी एक अफगानिस्तान प्रीमियर लीग लॉन्च किया था। उस साल क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम, शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ियों ने इस लीग में हिस्सा लिया। हालांकि पेमेंट समस्याएं और लीग की इंटीग्रिटी को लेकर चिंताएं सामने आने के बाद इसे एक सीजन बाद ही बंद कर दिया गया। ACB ने इसी नाम से नई फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग शुरू करने का मन बनाया है। इस लीग की शुरुआत के साथ ही बोर्ड ने अफगानी खिलाड़ियों पर कुछ पाबंदियां लगाने का भी फैसला किया है।

 

यह भी पढ़ें: RCB के लिए बड़ी खुशखबरी, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे IPL 2026 के मैच

अफगानी खिलाड़ियों पर लगेगी पाबंदी

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग का पहला सीजन इस साल अक्टूबर में खेला जाएगा। पांच टीमों वाली इस फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा। ACB का कहना है कि अब अफगानी खिलाड़ी अपनी टी20 लीग के अलावा साल में सिर्फ तीन विदेशी लीग में खेल पाएंगे। बोर्ड ने अपने सलाना आम बैठक (AGM) में इस पॉलिसी को मंजूरी भी दे दी है। ACB ने अपने बयान में कहा कि खिलाड़ियों को तरोताजा रखने के लिए इस पॉलिसी को लाया गया है।

 

दरअसल, दुनिया भर की टी20 लीग में अफगानी खिलाड़ियों की काफी डिमांड रहती है। वे साल में औसतन 4-5 टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं। ऐसे में अफगानिस्तान का अपना लीग शुरू होने पर उनका वर्क लोड बढ़ेगा। इसीलिए बोर्ड चाहता है कि वे सलाना 3 ही विदेशी लीग खेलें।

 

ACB ने अपने बयान में कहा, 'खिलाड़ियों की फिटनेस और मानसिक सेहत की सुरक्षा के लिए बोर्ड ने विदेशी लीग को लेकर एक नई पॉलिसी को मंजूरी दी है। अब खिलाड़ियों को अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल) के अलावा सालाना सिर्फ तीन अन्य इंटरनेशनल लीग में हिस्सा लेने की इजाजत होगी। इस कदम का मकसद वर्कलोड को मैनेज करना और नेशनल ड्यूटी के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस सुनिश्चित करना है।'

 

यह भी पढ़ें: U19 वर्ल्ड कप में गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, टूट गया विराट कोहली का रिकॉर्ड

किन-किन प्लेयर्स को लगेगा झटका?

ACB की इस पॉलिसी से राशिद खान जैसे सुपरस्टार को करारा झटका लगेगा। उन्हें करोड़ों की चपत लग सकती है। राशिद 2025 में 4 टी20 लीग में खेले थे। इन सभी लीग में उनका करोड़ों का कॉन्ट्रैक्ट है। किसी भी एक लीग को ना कहने पर उन्हें भारी आर्थिक नुकसान होगा। राशिद के अलावा मोहम्मद नबी, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज और अजमतुल्लाह ओमरजई की भी सलाना कमाई पर असर पड़ेगा। देखिए किन अफगानी स्टार्स ने पिछले साल एक से ज्यादा लीग में हिस्सा लिया।

 

नूर राशिद नबी गुरबाज ओमरजई मुजीब गजनफर करीम जनत फारूकी
SA20 SA20 BPL SA20 SA20 SA20 ILT20 ILT20 ILT20
IPL IPL PSL IPL IPL IPL Vitality Blast IPL IPL
MLC The Hundred BBL GSL GSL CPL CPL SA20 CPL
The Hundred ILT20 ILT20 ILT20 ILT20        
ILT20