एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैचों के आयोजन पर लगी रोक हटा दी गई है। कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को इस स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और इंटरनेशनल क्रिकेट के मैच आयोजित करने की आधिकारिक मंजूरी दे दी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है। ऐसा इसलिए, क्योंकि IPL 2026 में RCB अपने होम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी या नहीं, इस पर लंबे समय से संशय के बादल थे। कर्नाटक सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद अब RCB की टीम IPL 2026 में इस मैदान पर खेलती नजर आएगी।
पिछले IPL सीजन में RCB की खिताबी जीत के बाद एम चिन्नास्वी स्टेडियम में जश्न के दौरान भारी भीड़ उमड़ी थी। लाखों की संख्या में फैंस स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे। सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई। इस हादसे बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। KSCA की ओर से भीड़ मैनेजमेंट और सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता आश्वासन मिलने के बाद सरकार ने यह रोक हटा दी है।\
यह भी पढ़ें: WPL इतिहास में अमर हो गईं अमेलिया केर, 50 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं
वेंकटेश प्रसाद की मेहनत रंग लाई
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के नेतृत्व वाला KSCA पिछले महीने से ही विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ बातचीत कर रहा था, ताकि इस मैदान पर क्रिकेट की वापसी हो सके। उनकी मेहनत का असर दिखा है। कर्नाटक सरकार से KSCA को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL और इंटरनेशनल मैचों को आोयजित करने के लिए हरी झंडी मिल गई है।
KSCA ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा, 'यह अनुमति सरकार और संबंधित अधिकारियों की ओर से निर्धारित नियमों और शर्तों का पालन पर करने पर निर्भर है। KSCA को भरोसा है कि वह सभी तय शर्तों को पूरा करा करेगा। एसोसिएशन ने एक्सपर्ट रिव्यू कमिटी के सामने पहले ही एक विस्तृत अनुपालन रोडमैप प्रेजेंट कर दिया है और वह सभी तरह की सुरक्षा और भीड़ मैनेजमेंट उपायों को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।'
यह भी पढ़ें: U19 वर्ल्ड कप में गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, टूट गया विराट कोहली का रिकॉर्ड
RCB लगवाएगी AI से लैस कैमरे?
RCB ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 300 से 350 AI से लैस कैमरे लगाने की बात कही है। उसने शुक्रवार (16 जनवरी) को KSCA को लेटर लिखकर यह प्रस्ताव दिया था और कहा था कि वह इसके लिए लगने वाली 4.50 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि खुद वहन करेगी। इस संबंध में अंतिम फैसला KSCA की मैनेजमेंट कमिटी की बैठक में जल्द ही लिया जाएगा।