logo

ट्रेंडिंग:

WPL इतिहास में अमर हो गईं अमेलिया केर, 50 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं

अमेलिया केर ने शनिवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 3 विकेट लेकर WPL में अपने विकेटों की संख्या 50 पहुंचा दी है। इस मुकाम तक पहुंचने वाली वह पहली गेंदबाज हैं।

Amelia Kerr WPL 2026

अमेलिया केर, File Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मुंबई इंडियंस की अमेलिया केर ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में इतिहास रच दिया है। अमेलिया WPL में 50 विकेट पूरे करने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं। न्यूजीलैंड से आने वाली इस खिलाड़ी ने शनिवार (17 जनवरी) को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में 3 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 1 रन खर्चे। वहीं 1 रन लेग बाई का गया।

 

यूपी वॉरियर्स ने 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए थे। वह आसानी से 200 के पार जाती हुई दिख रही थी लेकिन आखिरी दो ओवरों में नैट सिवर-ब्रंट और अमेलिया ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए उसे 187/8 के स्कोर पर ही रोक दिया।

 

यह भी पढ़ें: U19 वर्ल्ड कप में गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, टूट गया विराट कोहली का रिकॉर्ड

WPL 2026 के पहले मैच में बनी थीं नंबर-1

अमेलिया WPL 2026 की शुरुआत से पहले विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर थीं। उनके नाम 40 विकेट दर्ज थे। हेली मैथ्यूज 41 विकेट के साथ नंबर-1 पर थीं। अमेलिया ने इस सीजन के पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2 विकेट लेकर मैथ्यूज को पछाड़ा और अब अपने WPL विकेटों की संख्या 50 पहुंचा दी है।

WPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट

  • अमेलिया केर - 50 विकेट
  • हेली मैथ्यूज - 43 विकेट
  • सोफी एक्लेस्टोन - 40 विकेट
  • नैट सिवर-ब्रंट - 39 विकेट
  • शिखा पांडे - 34 विकेट

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में यह कैसा अजूबा हो गया? 40 रन का टारगेट सेट कर जीत गई टीम

MI की मजबूत कड़ी हैं अमेलिया

25 साल की लेग स्पिन ऑलराउंडर अमेलिया WPL की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस के लिए खेल रही हैं। उन्होंने पहले सीजन में 15 विकेट लेने के अलावा 149 रन बनाकर MI की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 2024 में उन्होंने 9 मैचों में 215 रन बनाए और 7 विकेट लिए। अमेलिया ने पिछले सीजन में 18 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता और MI को फिर से चैंपियन बनाया था।

 

मौजूदा सीजन में भी वह विकेट लेने के मामले में टॉप पर चल रही हैं। उन्होंने अब तक 5 मैचों में 10 विकेट चटका दिए हैं। अगर वह इसी फॉर्म को जारी रखती हैं तो MI खिताबी हैट्रिक लगा सकती है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap