कभी अपनी लुक्स के कारण चर्चा में रहने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने अपने साथियों पर बड़ा आरोप लगाया है। शहजाद ने कहा है कि उनकी अच्छी पर्सनैलिटी से साथी खिलाड़ी जलते थे। 33 साल के अहमद शहजाद पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। शहजाद को उनके लुक्स के लिए 'पाकिस्तान का विराट कोहली' तक कहा जाता है।

 

दाएं हाथ के बल्लेबाज शहजाद पाकिस्तान के लिए 150 से ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। हालांकि वह 6 साल से टीम से बाहर चल रहे हैं। शहजाद ने कहा कि लुक्स के चलते टारगेट होने वाले वो अकेले क्रिकेटर नहीं हैं। उनकी तरह बाकी खिलाड़ियों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ा है। उन्होंने बताया कि हैंडसम होने से सीनियर खिलाड़ी नफरत करते हैं।

 

अच्छा दिखना पड़ गया महंगा

 

शहजाद ने अहमद अली बट के पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, 'अच्छा दिखने के कारण मुझे बहुत महंगा पड़ा है। हमारी फील्ड में, अगर आप अच्छे दिखते हैं, जानते हैं कि कैसे ड्रेसिंग करनी है और अच्छा बोलते हैं, तो कुछ लोगों को आपसे जलने होने लगती है। मैं पाकिस्तान टीम में ही टारगेट पर रहा हूं। मैं यहां खुद को डिफेंड नहीं कर रहा, लेकिन बाकियों ने भी इस समस्या का सामना किया है। अगर आपकी फैन फॉलोइंग बढ़ती है और लोग आपकी सराहना करते हैं, तो यह कुछ सीनियर खिलाड़ियों के लिए स्वीकार करना मुश्किल होता है।'


शहजाद ने आगे कहा, 'मैं बचपन से क्रिकेट खेल रहा हूं और मैंने कभी नहीं सोचा था कि लोग अच्छा दिखने जैसी चीजों के लिए आपको आंकेंगे। मुझे पहले ये नहीं पता था आप उन जगहों पर दुश्मन बनाते हैं जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।'

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंकाई गेंदबाज ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, खुश हो जाएंगे संजू सैमसन

 

बेहतर पर्सनैलिटी बना मुसीबत

 

अमहद शहजाद ने बताया कि उन्होंने छोटी जगह से निकलकर खुद पर काम किया लेकिन इससे उनकी मुसीबतें बढ़ गईं। शहजाद ने कहा, 'हम छोटी जगहों से आते हैं। मैं अनारकली, लाहौर से निकला और जब मुझे पहचान मिली, मैंने खुद को ग्रूम करने पर काम किया और अपनी पर्सनैलिटी बेहतर बनाया लेकिन इससे पाकिस्तान के अंदर ही दिक्कतें पैदा हो गईं।'