logo

ट्रेंडिंग:

श्रीलंकाई गेंदबाज ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, खुश हो जाएंगे संजू सैमसन

वनिंदु हसरंगा ने टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। यह श्रीलंकाई लेग स्पिनर आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाला है।

Wanindu Hasaranga

वनिंदु हसरंगा। (Photo Credit: SLC/X)

श्रीलंका के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने इतिहास रच दिया है। 27 साल के हसरंगा ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इंटनरेशनल लीग टी20 (ILT20) में डेजर्ट वाइपर्स के लिए खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। हसरंगा टी20 में 300 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दूसरे श्रीलंकाई गेंदबाज भी बने हैं। उनसे पहले दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने यह कारनामा किया था। मलिंगा ने 295 टी20 मैचों में 390 विकेट झटके हैं।

 

टी20 में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • वनिंदु हसरंगा - 208 मैच
  • एंड्रयू टाई - 211 मैच
  • राशिद खान - 213 मैच
  • लसिथ मलिंगा - 222 मैच
  • मुस्तफिजुर रहमान - 243 मैच
  • इमरान ताहिर - 247 मैच

IPL में सैमसन की कप्तानी में खेलेंगे हसरंगा

 

वनिंदु हसरंगा IPL 2025 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलने वाले हैं। फ्रैंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। हसरंगा 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे। वह पिछले सीजन चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे। हसरंगा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम का हिस्सा थे। 


उन्होंने आईपीएल में अब तक 26 मैच खेले हैं, जिसमें 21.37 की औसत और 8.31 की इकॉनमी रेट से 35 विकेट चटकाए हैं। दुनिया की सबसे बड़ी लीग में हसरंगा ने एक बार 4 विकेट हॉल और एक बार पंजा खोला है। उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट है।

 

यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा ने इंग्लैंड से छीना मैच, टीम इंडिया को दिलाई रोमांचक जीत


बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं हसरंगा

 

हसरंगा अपनी फिरकी के अलावा बल्ले से उपयोगी पारियां खेलने में माहिर हैं। लंका प्रीमियर लीग (LPL) में वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। हसरंगा ने अब तक 164 पारियों में 145.21 के स्ट्राइक रेट से 2355 टी20 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल है। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 77 रन है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap