बैडमिंटन की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके डेनमार्क के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने इस फैसले की जानकारी दी और साथ में उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे का कारण भी बताया। इससे पहले भी वह दो बार इस टूर्नामेंट में शामिल होने भारत नहीं आए थे। एंटोनसन ने इसका कारण दिल्ली के प्रदूषण को बताया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कई लोग जानना चाहते हैं कि मैंने लगातार तीसरे साल इंडिया ओपन से नाम क्यों वापस लिया। फिलहाल दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर स्थिति में है और मुझे नहीं लगता कि ऐसी स्थिति में वहां बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया जाना चाहिए। उम्मीद करता हूं कि गर्मियों में, जब वर्ल्ड चैंपियनशिप दिल्ली में होगी, तब परिस्थितियां बेहतर रहेंगी।'
यह भी पढ़ें: 26 साल के लड़के ने ऐसा क्या कर दिया कि सरेआम फांसी देने जा रहा ईरान?

BWF ने लगाया जुर्माना
ड्रॉ जारी होने से पहले ही वह इस टूर्नामेंट से हट चुके हैं। ऐसे में विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) उन पर भारी जुर्माना भी लगा दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया कि उनके इस फैसले के कारण BWF ने उन पर 5,000 अमेरिकी डॉलर का फाइन भी लगा दिया है। वह लगातार तीसरे साल इस टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे। उन्होंने 2023 में आखिरी बार इंडिया ओपन खेला था। उन्होंने दिल्ली ना आने का फैसला लिया तो उन पर कई लोग सवाल उठाने लगे थे। इसके कुछ समय बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी में उन्होंने दिखाया कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कितना गंभीर है।

क्या कहते हैं नियम?
BWF के प्लेयर कमिटमेंट नियमों के अनुसार, टॉप कमिटेड प्लेयर्स के लिए वर्ल्ड टूर 750, वर्ल्ड टूर 1,000 और वर्ल्ड टूर फाइनल्स में भाग लेना जरूरी है। अगर कोई खिलाड़ी बिना चोट या मेडिकल छूट के टूर्नामेंट से हटता है तो उस खिलाड़ी पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। इसी नियम के तहत BWF ने एंटोनसन पर जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें- शराब के सहारे बॉर्डर पर कर रहे नौकरी, अब SSB करेगा बर्खास्त
कौन हैं एंडर्स एंटोनसेन?
एंडर्स एंटोनसेन 27 अप्रैल 1997 को डेनमार्क में पैदा हुए थे। एंडर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अब तक एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। 2019 इंडोनेशिया मास्टर्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था 2019 BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। 2021, 2024 में हुई यूरोपियन चैंपियनशिप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
